Shah Rukh Khan पिछले तीन दशक से ज़्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्हें अच्छा एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर भी जाना जाता हैं. Dunki में शाहरुख की को-एक्टर रहीं Taapsee Pannu ने एक इंटरव्यू में उनकी बुद्धिमता और बिजनेस एक्यूमेन पर बात की है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे भी किए. इसमें उन्होंने बताया कि शाहरुख के तर्क से प्रभावित होकर वो पेड प्रमोशन के लिए राजी हुई थी. साथ ही इस चीज़ को लेकर उनके नज़रिया में भी बदलाव आया.
तापसी पन्नू ने बताया, '"शाहरुख खान की बात सुनकर पेड प्रमोशन के लिए राज़ी हुई"
Taapsee Pannu ने बताया कि Shah Rukh Khan के एक तर्क ने कैसे पेड प्रमोशन के प्रति उनका नज़रिया बदलकर रख दिया.

न्यूज़ एजेंसी ANI से तापसी ने शाहरुख के बारे में बात की. इसमें उन्होंने बताया,
"मैं एक दिन बता रही थी कि पैसे देकर अच्छी बातें करवाने या लिखवाने में मैं विश्वास नहीं करती हूं. मुझे याद है कि मैंने उनसे (शाहरुख) इस बारे में बात की थी. तब उन्होंने बिलबोर्ड दिखाते हुए कहा, ‘वहां बिलबोर्ड हैं. है न? और आप अपने विज्ञापनों को दर्शकों को दिखाने के लिए बिलबोर्ड खरीदते हैं. इसलिए जो लोग आपके बारे में अच्छा कहने के लिए पैसा चाहते हैं, तो आपको उनसे बिलबोर्ड की तरह पेश आना चाहिए. उन्हें मार्केटिंग टूल की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए’."
शाहरुख की ये बात सुनकर तापसी हैरान हुईं. मगर कुछ समय के बाद शाहरुख ने उन्हें ऐसी बात कही कि वो उनसे सहमत हो गईं. इस बारे में तापसी ने बताया,
"एक ऐसा व्यक्ति जो प्रचार करने के लिए कभी भी लोगों के खरीदने में विश्वास नहीं रखता था. मैं चाहती थी कि पब्लिसिटी ऑर्गैनिक होनी चाहिए. मैं लोगों को अपने बारे में अच्छा बोलने के लिए पैसे नहीं दे सकती. फिर मैं सोचने लगी कि ये बिलबोर्ड हैं. उन्होंने (शाहरुख खान) सच में अपने तर्क से मेरा नज़रिया इतनी तेज़ी से बदला, जो केवल एक बहुत इंटेलिजेंट इंसान ही कर सकता है."
इसी बातचीत में तापसी ने अक्षय कुमार के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया करियर की शुरुआत में उन्हें अक्षय से बहुत कुछ सीखने को मिला. अक्षय ने तापसी की फिल्म ‘नाम शबाना’ में कैमियो किया था. जिससे तापसी बहुत इंप्रेस हुईं थी. इस बाबत तापसी कहती हैं,
"उनसे (अक्षय से) मैंने एक चीज़ सीखी कि कठिन परिस्थियों में शांत कैसे रहें. मैने उन्हें गुस्सा होते कभी नहीं देखा. वो कभी भी ऊंची आवाज़ में बात नहीं करते. कभी भड़कते नहीं. वो कभी उदास भी नहीं होते. बहुत शांत रहते हैं. और मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में बुरा बोलते हुए भी नहीं देखा."
तापसी और अक्षय ने ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन दिनों उनकी और अक्षय की लेटेस्ट फिल्म ‘खेल खेल में’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म में अक्षय और तापसी, दोनों के ही काम की तारीफ हो रही है. हालांकि ये फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस खबर के लिखे जाने तक ‘खेल खेल में’ ने आठ दिनों में 19.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसके बाद तापसी ‘वो लड़की है कहां’ नाम की फिल्म में नज़र आएंगी. इसमें वो एक ACP का रोल कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है. जल्द ही फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी.
वीडियो: शाहरुख खान की पार्टी में तापसी पन्नू खाली हाथ पहुंचीं, फिर जबर कॉमेडी हो गई