The Lallantop

'मां तुझे सलाम 2' में काम करेंगे सनी देओल, 'बाहुबली' के राइटर लिख रहे कहानी

फिल्म की शूटिंग साल के आखिर तक शुरू हो सकती है.

post-main-image
सनी देओल के साथ इस फिल्म में तबू और अरबाज़ खान ने भी काम किया था

Gadar का सीक्वल आया. बम्पर कमाई भी कर रहा है. ऐसे में खबरें आने लगीं कि अब सनी देओल की दो और फिल्मों के सीक्वल आएंगे. एक है 'बॉर्डर' और दूसरी है 'मां तुझे सलाम'. हालांकि इसकी अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन 'मां तुझे सलाम 2' बनना तय माना जा रहा है. इस पर अब एक और बड़ा डेवलपमेंट आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी स्क्रिप्ट 'बाहुबली' लिखने वाले विजयेंद्र प्रसाद ने लिखनी भी शुरू कर दी है.

'गदर 2' की सक्सेस के बाद से ही सनी की कुछ पुरानी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स खुश हो गए हैं. वो चाहते हैं कि 'गदर 2' की आंधी का फायदा उठाया जाए. इसी में से एक हैं 'मां तुझे सलाम' के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल. उन्होंने ज़ूम टीवी से बात करते हुए कहा है कि 'मां तुझे सलाम' का सीक्वल बन रहा है. इसमें सनी देओल काम करने वाले हैं. महेंद्र का कहना है:

उन्होंने 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है. पार्ट 2 बनने जा रहा है. ये न्यूज सही है.

महेंद्र धारीवाल ने इस बात की भी पुष्टि की कि सनी देओल ने फिल्म के लिए हामी भर दी है. इसकी स्क्रिप्ट विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं. उन्होंने बताया:

सनी देओल ने फिल्म के लिए हां भी कह दिया है. 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' लिखने वाले विजयेंद्र प्रसाद इसकी स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं. इसे सनी देओल जल्द पढ़ेंगे.

आगे की बातचीत में महेंद्र ने ये भी बताया कि उन्होंने तबू और अरबाज़ खान से भी बात कर ली है. तबू और अरबाज़ दोनों ही 'मां तुझे सलाम' का हिस्सा थे. अब महेंद्र को बस एक यंग ऐक्टर की तलाश है, जिसके बाद उनकी फिल्म की कास्टिंग पूरी हो जाएगी. महेंद्र इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 तक शुरू करना चाहते हैं.

महेंद्र काफी समय से 'मां तुझे सलाम 2' पर काम करने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन 'गदर 2' की सक्सेस के बाद अब सबकुछ सही प्लेस में सेट हो गया है. हालांकि अभी सनी देओल ने की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. उल्टे उन्होंने कोई फिल्म साइन करने से इनकार किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,

खबरें चल रही हैं कि मैंने कुछ फिल्में साइन की हैं. मैं बताना चाहूंगा कि अभी मैं सिर्फ ‘गदर 2’ पर ध्यान दे रहा हूं. मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की और जल्द ही कुछ स्पेशल अनाउंस करने वाला हूं. तब तक तारा सिंह पर प्यार बरसाते रहिए.

ऐसा माना जा रहा है, सनी देओल ने फिल्म साइन भले न की हो. लेकिन 'मां तुझे सलाम 2' के लिए उन्होंने हामी ज़रूर भर दी है. पहली वाली ‘मां तुझे’ सलमान को टीनू वर्मा ने डायरेक्ट किया था. इसके सीक्वल के डायरेक्टर के बारे में अभी कोई खबर नहीं आई है.

वीडियो: गदर-2 की जबर कमाई के बाद सनी देओल अब अपनी इन दो फिल्मों का सीक्वल बना रहे हैं?