'गदर 2' की छप्परफाड़ कमाई के बाद 'बॉर्डर' और 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल आएंगे? सनी देओल ने खुद सच्चाई बता दी
सनी देओल की दो हिट फिल्मों के सीक्वल आने की खबर चल रही है. हालांकि सनी ने कहा कि वो सही समय आने पर गुड न्यूज़ शेयर करेंगे.

Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर तोड़फोड़ मचाए हुए हैं. सिनेमाघर से लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं. फिल्म को देशभक्ति वाले सेंटीमेंट का पूरा फायदा मिल रहा है. इसी सेंटीमेंट को भुनाने के लिए सनी की दो बड़ी देशभक्ति वाली फिल्मों के सीक्वल आ रहे हैं. पहली है ‘बॉर्डर 2’ और दूसरी है ‘मां तुझे सलाम 2’. 19 अगस्त को मीडिया में खबर आई थी कि जेपी दत्ता ‘बॉर्डर 2’ की प्लानिंग कर रहे हैं. जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. बाकी 20 अगस्त को बताया गया कि ‘मां तुझे सलाम’ का भी सीक्वल आने वाला है. एक पोस्टर के साथ ये अनाउंसमेंट किया गया.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जेपी दत्ता और निधि दत्ता ‘बॉर्डर 2’ को प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म के आइडिया को लेकर इंडियन आर्मी से बात हो चुकी है. जल्द ही स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू होने वाला है. फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने पिंकविला को बताया,
‘बॉर्डर’ की टीम पिछले दो-तीन सालों से सीक्वल बनाने की संभावना पर विचार कर रही है. अब सब कुछ सही जगह पर बैठ चुका है. टीम अगले 15 दिनों में फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगी. कहानी के लिए टीम ने 1971 की इंडो-पाक जंग से ऐसी कहानी को चुना है जिसे अब तक बड़े परदे पर नहीं दिखाया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ को लीड करेंगे. बाकी उनके अलावा पिछली फिल्म से और कोई एक्टर नहीं लौटेगा. मेकर्स लंबी-चौड़ी कास्ट के साथ फिल्म प्लान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से ज़्यादातर नई जेनरेशन के एक्टर्स होंगे. ‘गदर 2’ के बाद अगली खबर ‘मां तुझे सलाम 2’ को लेकर आई. ट्रेड ऐनलिस्ट अतुल मोहन ने X पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. साथ में लिखा,
“दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे” – मेजर प्रताप सिंह
‘मां तुझे सलाम’ में ‘कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’ किस्म का डायलॉग था. इस बार जिंगोइज़्म को एक कदम आगे ले जाते हुए लाहौर भी चीन लेंगे जैसी बात रखी गई है. शेयर की गई जानकारी के मुताबिक ये मेजर प्रताप सिंह का डायलॉग है. बता दें कि ये सनी देओल का कैरेक्टर था. सीक्वल में वो लौटेंगे या नहीं, इसको लेकर कुछ नहीं बताया गया. फिल्म को कौन बनाएगा, किसने लिखी है, ऐसी तमाम जानकारी भी रीवील नहीं की गई. बस पोस्टर पर प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल का नाम दिखता है. पिछले वाले पार्ट के प्रोड्यूसर भी वही थे.
‘बॉर्डर 2’ और ‘मां तुझे सलाम 2’ को लेकर चल रही खबरों के बीच सनी देओल का भी कमेंट आया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
खबरें चल रही हैं कि मैंने कुछ फिल्में साइन की हैं. मैन बताना चाहूंगा कि अभी मैं सिर्फ ‘गदर 2’ पर ध्यान दे रहा हूं. मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की और जल्द ही कुछ स्पेशल अनाउंस करने वाला हूं. तब तक तारा सिंह पर प्यार बरसाते रहिए.
सनी देओल के कमेंट के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वो ‘बॉर्डर 2’ के अनाउंसमेंट की बात कर रहे हैं. अभी उनका फोकस ‘गदर 2’ पर है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से ऊपर हो चुके हैं और अभी भी ये तगड़ी कमाई करती जा रही है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘गदर 2’ अब तक करीब 375 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
वीडियो: सनी देओल की 'गदर 2' की कमाई जल्द ही शाहरुख खान की 'पठान' को धप्पा बोलने जा रहा है