The Lallantop

रणबीर की 'रामायण' वालों ने सनी देओल का रोल काट दिया?

सनी देओल, 'रामायण' के बिल्कुल अंत में नज़र आएंगे, जहां भगवान राम और हनुमान की मुलाकात होगी.

Advertisement
post-main-image
'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज़ किया जाना है.

Ranbir Kapoor की Ramayana को लेकर माहौल बनाना शुरू हो चुका है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया है, तभी से पिक्चर का इंतज़ार होने लगा है. 'रामायण' के पहले पार्ट को रिलीज़ होने में अभी एक साल से भी ज़्यादा का समय है, मगर फिल्म को लेकर चर्चा चालू हो चुकी है. मूवी के ग्राफिक्स, स्पेशल इफेक्ट्स से ज़्यादा इसकी कास्टिंग को लेकर बातें हो रही हैं. मूवी में  Sunny Deol, हनुमान के रोल में दिखाने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि फिल्म में सनी देओल का सिर्फ 15 मिनट का रोल होगा.

Advertisement

Nitesh Tiwari अपनी 'रामायण' को ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं. इसलिए इसे बनाने में वो एक परसेंट की भी कमी नहीं छोड़ रहे. तभी तो इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. अब न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 'रामायण पार्ट वन' में सनी देओल का रोल बहुत ही छोटा होगा. वहीं इसके दूसरे पार्ट में उनका रोल बड़ा होगा. 'रामायण पार्ट वन' वहीं खत्म होगा, जब हनुमान की मुलाकात पहली बार राम से होती है. इसके आगे की कहानी 'रामायण' के पार्ट 2 में दिखाई जाएगी.

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि 'रामायण' के पहले पार्ट में सनी देओल का स्क्रीन टाइम सिर्फ 15 मिनट का होगा. दूसरे पार्ट में उनका फुल फ्लेज्ड रोल होगा. जो सीता को ढूंढने में भगवान राम की मदद करेंगे. हालांकि, इन सभी पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मेकर्स ने किसी भी एक्टर या उनके रोल या उनकी स्क्रीन टाइम को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

Advertisement

कुछ दिनों पहले यश के रावण वाले रोल को लेकर भी ऐसी ही खबरें आई थी. बताया गया कि 'रामायण' में यश का ज़्यादातर स्क्रीनटाइम फिल्म की बिल्कुल शुरुआत में होगा. इसके पहले पार्ट में पूरा फोकस भगवान राम के किरदार पर होगा. जहां तक यश की बात है, उनके कैरेक्टर को इसमें कुल जमा 15 मिनट का स्क्रीनटाइम मिलेगा. कहा गया कि 'रामायण' के पहले पार्ट में रावण का सिर्फ कैमियो होगा. मगर फिर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसे गलत बताया गया. वैसे  यश इस प्रोजेक्ट से केवल एक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी जुड़े हैं. इसलिए कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद वो इसकी हर डेवलपमेंट से पर्सनली जुड़े हुए हैं.

अब किस एक्टर का कितना स्क्रीनटाइम होगा, कौन कितनी देर तक दिखाई देगा, ये तो वक्त ही बताएगा. बाकी, 'रामायण' को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. पहली फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. मगर दोनों पार्ट बनाने में 1600 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. रणबीर कपूर और यश के साथ सनी देओल, रवि दुबे, साई पल्लवी, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स इसमें नजर आएंगे. फिल्म का पहला भाग 2026 की दीवाली पर और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा.

वीडियो: सनी देओल की जाट के जिस सीन पर हंगामा हुआ, मेकर्स ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement