Sunny Deol ने कुछ दिन पहले अपनी सुपरहिट फिल्म Border का सीक्वल अनाउंस किया. मेकर्स का प्लान है कि Border 2 को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाया जाए. ‘बॉर्डर 2’ के अलावा सनी ‘लाहौर 1947’ पर भी काम कर रहे हैं. आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि ‘बॉर्डर 2’ से पहले सनी की एक पुरानी फिल्म रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म पर साल 2022 में काम शुरू हुआ था लेकिन किसी वजह से मामला खिसकता ही रहा. ‘सूर्या’ के नाम से बन रही ये फिल्म साल 2018 में आई मलयालम फिल्म ‘जोसेफ’ का रीमेक है. कहानी एक रिटायर्ड पुलिसवाले की है जिसे एक मर्डर केस को सुलझाने के लिए फिर से पुरानी दुनिया में लौटना पड़ता है. ओरिजनल फिल्म में जोजू जॉर्ज ने पुलिसवाले का रोल किया था. ‘सूर्या’ में सनी वो पुलिस ऑफिसर बने हैं.
'बॉर्डर 2' से पहले धाकड़ मलयालम फिल्म का रीमेक बनाएंगे सनी देओल
Sunny Deol ने 2022 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन किसी वजह से ये तब पूरी नहीं हो सकी.

मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सनी ने साल 2022 में जयपुर में ‘सूर्या’ की शूटिंग शुरू की थी. सनी चाहते हैं कि नवंबर तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए. ताकि उसके बाद वो ‘बॉर्डर 2’ शुरू कर सकें. ये फिल्म कमल मुकुट के प्रोडक्शन में बन रही है. एम पदमाकुमार फिल्म के डायरेक्टर हैं. कमल मुकुट के बेटे दीपक ने बताया कि फिल्म की 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है और सनी जल्द ही बचा हुआ शूट पूरा करने वाले हैं. दीपक ने आगे कहा कि सनी अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त थे. इसलिए वो ‘सूर्या’ को समय नहीं दे सके. लेकिन अब ये फिल्म बनने जा रही है.
दीपक ने आगे बताया कि सनी को ओरिजनल फिल्म बहुत पसंद आई थी. उनकी शर्त थी कि रीमेक को भी ओरिजनल जितना ग्रिटी रखा जाए. उनका कहना है कि सनी फिल्म के क्रिएटिव प्रोसेस से भी जुड़े हुए हैं. बाकी सनी के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो फिलहाल ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म को जनवरी 2025 में रिलीज़ करने का प्लान है. ‘लाहौर 1947’ में सनी के अलावा प्रीति ज़िंटा, शबाना आज़मी, अभिमन्यु सिंह और करण देओल भी नज़र आएंगे. ‘सूर्या’ और ‘लाहौर 1947’ के बाद वो ‘बॉर्डर 2’ पर काम शुरू करेंगे. मेकर्स चाहते हैं कि साल 2024 के अंत तक ‘बॉर्डर 2’ फ्लोर पर चली जाए. पिछली वाली फिल्म की तरह दूसरे पार्ट में भी भारी-भरकम कास्ट होने वाली है. आयुष्मान खुराना का नाम लगातार फिल्म से जुड़ता रहा है लेकिन अभी मेकर्स ने कुछ कंफर्म नहीं किया है. बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: सनी देओल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' आने वाली है