साल 2023 में Sunny Deol की Gadar 2 थिएटर्स में बवाल काट रही थी. माहौल सेट था. फिर खबरें चलीं कि सनी अपनी कई फिल्मों का सीक्वल बनाएंगे. सबसे ज़्यादा नाम जो लिया लगा वो थी 'Border 2'. अब फाइनली 13 जून को 'बॉर्डर 2' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. इसे भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म कहा जा रहा है. 'बॉर्डर' रिलीज़ होने के ठीक 27 साल बाद इसका सीक्वल 'बॉर्डर 2' अनाउंस किया गया है.
सनी देओल ने भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' अनाउंस कर दी
Border 2 को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाया जाएगा. अनाउंसमेंट वीडियो में Sunny Deol की आवाज़ सुनाई दे रही है.
.webp?width=360)

'गदर 2' को भले ही पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले हों मगर इस पिक्चर के बाद सनी देओल को दना-दन फिल्में ऑफर होने लगीं. इसी बीच खबर आई कि 'गदर' के बाद उनकी 1997 में आई 'बॉर्डर' का दूसरा पार्ट बनाया जाएगा. अब इस खबर पर ऑफिशियल मुहर लग गई है.
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधी दत्ता साथ मिलकर 'बॉर्डर 2' को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस बार डायरेक्शन का ज़िम्मा उठाया है अनुराग सिंह ने. जो इससे पहले अक्षय कुमार के साथ 'केसरी', 'जट्ट एंड जुलिएट 2', 'पंजाब 1984' जैसी फिल्में बना चुके हैं.
मेकर्स ने फिल्म का जो अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है उसमें सनी देओल की आवाज़ सुनाई दे रही है. सनी कहते हैं,
''27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापिस आएगा, उसी वादे को पूरा करने, हिन्दुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है फिर से...''
बैकग्राउंड में सोनू निगम की आवाज़ सुनाई देती है जो 'संदेसे आते हैं...' गाना गाते सुनाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर लोगों ने अभी से अनुमान लगाना चालू कर दिया है कि एक और ब्लॉकबस्टर सनी के खाते में आ चुकी है. हालांकि 'बॉर्डर 2' की कहानी क्या होगी, सनी के अलावा इसमें कौन-कौन होगा, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. अपनी रिलीज़ के वक्त 'बॉर्डर' सुपरहिट थी. जिस तरह का रिस्पॉन्स 'गदर 2' को मिला, उसका प्रभाव 'बॉर्डर 2' पर ज़रूर पड़ेगा.
मेकर्स चाहते हैं कि 'बॉर्डर 2' को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाया जाए. यही वजह है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मेकर्स कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. 'बॉर्डर' को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पिछली फिल्म का सीक्वल नहीं होगी. बल्कि ये उसी रात की कहानी होगी, जिस रात युद्ध हुआ था. उस रात लॉन्गेवाला की लड़ाई अकेले थल सेना ने नहीं लड़ी थी, बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी. 'बॉर्डर 2' में इसे ही दिखाया जाएगा.
कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि 'बॉर्डर 2' में सनी के साथ आयुष्मान खुराना भी होंगे. जो जल या वायु सेना के अफसर के तौर पर दिखाए जाएंगे. मगर इन खबरों पर भी अभी मेकर्स ने चुप्पी साधी है. लोगों की रीकॉल वैल्यू की वजह 'गदर 2' ने बंपर कमाई की थी.
अब 'बॉर्डर 2' से भी यही उम्मीद की जाएगी. बस, 'बॉर्डर 2' की कहानी जनता को पसंद आनी चाहिए. ऐसा ना हो कि 'गदर 2' की तरह इसे भी मिले-जुले रिएक्शन्स मिलें. फिलहाल 'बॉर्डर 2' की रिलीज़ डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.
वीडियो: सनी देओल की बॉर्डर 2 के लिए मेकर्स आयुष्मान खुराना के पास पहुंचे, कार्तिक आर्यन को नहीं हुई ऑफर

















.webp)




