The Lallantop

'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन की कास्टिंग पर ये क्या बोल गए सुनील शेट्टी

साल 2022 में 'हेरा फेरी 3' अनाउंस हुई थी. उस वक्त फिल्म में अक्षय कुमार नहीं थे. उनकी जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किए जाने की बात हो रही थी.

Advertisement
post-main-image
सुनील शेट्टी ने कहा, 'हेरा फेरी 3' में उन्हें, अक्षय कुमार और परेश रावल को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने के बाद से इस फिल्म का भविष्य कुछ साफ नज़र नहीं आ रहा है. Akshay Kumar से लेकर Suniel Shetty और डायरेक्टर Priyadarshan तक इस फिल्म को लेकर परेशान हैं. सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने इंटरव्यूज़ में कहा कि ये फिल्म बगैर अक्षय, परेश और उनके सोची भी नहीं जा सकती. सुनील ने Kartik Aaryan की कास्टिंग पर भी बात की. कहा कि कार्तिक को भले ही अक्षय की जगह पर रखा जा रहा था, मगर उनका किरदार राजू नहीं कुछ दूसरा था.

Advertisement

दरअसल, कुछ सालों पहले 'हेरा फेरी 3' अनाउंस हुई थी. मगर उस वक्त अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे. इसमें परेश रावल, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन होने वाले थे. खबर थी कि इसमें कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाएगा. लोगों ने अनुमान लगाया कि इसमें अक्षय का राजू वाला रोल ही कार्तिक को दिया जाएगा. मगर सुनील ने हाल ही में बताया कि कार्तिक का किरदार राजू नहीं बल्कि कुछ और तय किया गया था.

ज़ूम को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा,

Advertisement

''एक पिक्चर आइकॉनिक तब बनती है जब जनता को उसके किरदार याद हों. वो अक्षय, सुनील और परेश नहीं हैं. राजू, श्याम और बाबू भैया हैं. उन तीन किरदारों को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. जब फिल्म में कार्तिक को रखने की बात चल रही थी, तब भी उन्हें अक्षय के राजू वाला किरदार नहीं दिया जा रहा था. वो कोई दूसरा किरदार निभाने वाले थे.''

सुनील ने फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट डायरेक्टर को भी दिया. बोले,

''वो प्रियदर्शन हैं, जिनकी वजह से ये सब संभव हुआ है. उन्हें पता था उन्हें सीन में क्या चाहिए. वो तुरंत कट बोल देते थे. ना कुछ ज़्यादा ना कुछ कम. उन्हें पता था कि उन्हें जो चाहिए वो मिल गया है. वो ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्हें आज की जनरेशन देख नहीं पा रही. उनके साथ काम नहीं कर पा रही.''

Advertisement

उधर, परेश की तरफ से उनके लॉयर्स ने अक्षय कुमार के नोटिस के जवाब में फिल्म के राइट्स का न होने को फिल्म छोड़ने की सबसे बड़ी वजह बताया है. उनका कहना है कि फिल्म की टर्मशीट लीगल रिव्यू के बिना गुड फेथ में साइन कराई गई थी. फिल्म छोड़ने का कारण सिर्फ क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है. कोई स्क्रिप्ट नहीं है. प्रोडक्शन शेड्यूल नहीं बना है. लॉन्ग फॉर्म अग्रीमेंट नहीं है.

ख़ैर, अब देखना है कि ये फिल्म कब तक बनती है. और परेश इसके लिए वापस लौटते हैं या नहीं. 

वीडियो: "परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ी, तो रो पड़े अक्षय"- प्रियदर्शन ने पूरा किस्सा बता दिया

Advertisement