The Lallantop

'दंगल' में आमिर खान की बेटी बनीं सुहानी भटनागर का निधन

Dangal में Suhani Bhatnagar ने बबीता फोगाट के बचपन वाला रोल किया था. उनके निधन पर आमिर खान की कंपनी ने भी श्रद्धांजलि समर्पित की.

Advertisement
post-main-image
सुहानी ने 'दंगल' के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

Dangal में Aamir Khan की बेटी का रोल करने वाली Suhani Bhatnagar का 16 फरवरी को निधन हो गया. उनकी उम्र 19 साल थी. ‘दंगल’ सुहानी की पहली फिल्म थी. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी वो फिल्म गीता और बबीता फोगाट के जीवन और रेसलिंग करियर पर आधारित थी. फिल्म में सुहानी ने बबीता फोगाट के बचपन वाला रोल किया था. आमिर खान की कंपनी ने भी सुहानी के निधन की खबर की पुष्टि की. 

Advertisement

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी पोस्ट कर सुहानी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा,         

हमें सुहानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा है. उनकी मां पूजा जी और उनके पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. वो बहुत प्रतिभाशाली लड़की थीं. सुहानी के बिना ‘दंगल’ अधूरी रह जाती. सुहानी, आप हमेशा हमारे दिलों में स्टार बनकर रहेंगी. आपको शांति मिले.  

Advertisement
suhani bhatnagar

सुहानी के पेरेंट्स ने बताया कि दो महीने पहले उनके हाथों में सूजन पड़ने लगी थी. पहले सभी को लगा कि ये नॉर्मल है. लेकिन कुछ समय बाद ये सूजन पूरे शरीर में फैल गई. कुछ डॉक्टर्स से परामर्श लिया गया लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. करीब 11 दिन पहले उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया. वहां जांच में सामने आया कि उन्हें Dermatomyositis है. इस कंडिशन में इंसान के शरीर में सूजन पड़ने लगती है और मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती है. ये एक रेयर ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर है. डॉक्टर्स सुहानी को स्टेरॉइड देने लगे. उस वजह से उनके इम्यून सिस्टम पर असर पड़ा और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने लगी. सुहानी के पिता ने बताया कि डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी से रिकवर होने में काफी समय लगता है. हालांकि इस दौरान सुहानी को इंफेक्शन हो गया. फेफड़े कमज़ोर हो गए. उनमें पानी भरने लगा. सांस लेने में तकलीफ होने लगी. 16 फरवरी की शाम सुहानी का निधन हो गया.        

साल 2016 में आई ‘दंगल’ ने सुहानी को पॉपुलर नाम बना दिया था. उसके बाद उन्होंने कुछ ऐड्स में भी काम किया. लेकिन फिर अपनी स्कूली पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. सुहानी के पेरेंट्स ने बताया कि वो कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म की पढ़ाई कर रही थीं. अपनी पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद वो फिर से फिल्मों में काम करने वाली थीं.       
 

Advertisement
Advertisement