The Lallantop

कहां से आया है वायरल गाना 'बादल बरसा बिजुली', जिसने इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ ला दी है

जानिए 'बादल बरसा बिजुली' गाने की पूरी कहानी. गाने के वायरल होने के बाद लोगों ने अपने कवर वर्ज़न बनाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
post-main-image
नेपाल की दो बहनों ने गाने पर रील बनाई और ये गाना आग की तरह फैल गया.

Instagram Reels. सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं. एक तिलिस्म है. अंगूठे को घिसते रहिए. पलक झपकते कई घंटे गुज़र जाते हैं. इंस्टाग्राम रील्स का ऐसा रौला है कि कईयों को स्टार बना दिया. कुछ दिन पहले Puneet Superstar ने आतंक मचा रखा था. उनके क्रेज़ की बदौलत न्यूज़रूम में ही लोग या या... करते दिख जाते. अब रील्स में चल रहा है एक गाना. नाम है ‘बादल बरसा बिजुली’. इस गाने को आग की तरह वायरल करवाने का क्रेडिट जाता है दो लड़कियों को. उन्होंने 14 सेकंड की रील बनाई और इंस्टाग्राम पर बाढ़ आ गई. मीम पेज वालों ने इसे उठा लिया. आलम ऐसा है कि ओरिजनल रील से ज़्यादा व्यूज़ इसके मीम्स पर आ चुके हैं. इस गाने के वायरल होने की पूरी कहानी क्या है, अब वो बताते हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रिंसी खतिवडा और प्रिज़्मा खतिवडा नेपाल में रहने वाली दो बहनें हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो से पता चलता है कि दोनों सनसिल्क नेपाल की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. उन्होंने ‘बादल बरसा बिजुली’ पर डांस करते हुए रील बनाई. नेपाल में टिकटॉक बैन नहीं हुआ है. इंडिया में जिस तरह इंस्टाग्राम कंटेंट की खपत है, कुछ वैसा ही हाल नेपाल में टिकटॉक का है. प्रिंसी और प्रिज़्मा ने अपना वीडियो टिकटॉक पर ही शेयर किया था. वहां से इंटरनेट की जनता ने उठा लिया और हर जगह फैला दिया. पॉपुलर होने के बाद दोनों ने हाल ही में इस रील को अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया. खबर लिखे जाने तक ओरिजनल रील पर दो मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं. ये आंकड़ा काफी कम है. क्योंकि बीते तीन-चार हफ्तों से मीम पेजेस पर ये जबर वायरल है. वहां के व्यूज़ को गिनें तो मामला बहुत ऊपर जाता है. 

Advertisement

‘बादल बरसा बिजुली’ वायरल भले ही 2023 में हुआ. लेकिन ये नया गाना नहीं. साल 2004 में ‘कर्तब्य’ नाम से एक नेपाली फिल्म आई थी. ये गाना उसी फिल्म से है. यूट्यूब पर ये पूरी फिल्म मौजूद है. अगर आप फिल्म देखने जाएंगे तो देखेंगे कि मेकर्स ने डिस्क्रिप्शन में गाने का टाइमकोड अलग से जोड़ दिया है. ये सब पॉपुलैरिटी को भुनाने के मकसद से किया गया. इस गाने को गाया है आनंद कार्की और प्राश्ना शाक्य ने. हालांकि रील्स में प्राश्ना वाला वर्ज़न इस्तेमाल हो रहा है. गाने के लिए म्यूज़िक दिया है सचिन सिंह ने. करुण थापर ने बोल लिखे. बेसिकली ‘बादल बरसा बिजुली’ एक सेंशुअल गाना है. जहां दो प्रेमी बारिश में भीगते हुए अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं. 

दिलीप रायमाझी और सज्जा मैनाली ने फिल्म में दोनों प्रेमियों का रोल किया है. इनके अलावा राजेश हमाल और निखिल उपरेती जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. राजेश हमाल नेपाली सिनेमा में बड़ा नाम हैं. उन्हें नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का महानायक भी कहा जाता है. हमारे साथी हरि नेपाली पृष्ठभूमि से आते हैं. उनके मुताबिक राजेश हमाल की फिल्मों का नेपाल में वैसा ही क्रेज़ है, जैसा इंडिया में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्मों को लेकर हुआ करता था. बहरहाल गाना वायरल होने के बाद लोग फिल्म को भी रीविज़िट कर रहे हैं. गाने को पूरी तरह निचोड़ने के लिए जनता अपने कवर वर्ज़न बनाकर शेयर कर रही है. ओरिजनल गाने के सिंगर आनंद कार्की और प्राश्ना शाक्य ने नया वर्ज़न भी रिलीज़ किया. गाने का वीडियो वायरल रील से ही शुरू होता है. जहां एक लड़की प्रिंसी और प्रिज़्मा की रील देख रही है. आप नीचे इस गाने को सुन और देख सकते हैं – 

‘बदल बरसा बिजुली’ पर एक-से-बढ़कर-एक मीम भी बन रहे हैं. किसी ने ‘जवान प्रीव्यू’ से शाहरुख वाली क्लिप ली, जहां वो ‘बेकरार कर के’ पर नाच रहे हैं. उस पर नेपाली गाने को चिपका दिया. कैप्शन में लिखा कि 2023 बर्बाद कर दिया. अब 2024 भी वैसा ही जाएगा. ऐसे और भी मीम्स आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं.

Advertisement

वीडियो: शाहरुरख खान की जवान का ट्रेलर आया, बंगाली फिल्म द्वितीयो पुरुष का सीन वायरल हो गया

Advertisement