SS Rajamouli की SSMB29 के बारे में क्या अपडेट आया है? Manoj Bajpayee की The Family Man 3 कब रिलीज़ होगी? Ramayana के बारे में Vivek Oberoi ने क्या कहा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
SSMB29 का धांसू म्यूज़िक तैयार होना शुरू, नवंबर में राजामौली करेंगे बड़ा धमाका!
हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन लॉन्च करेंगे SSMB29 का फर्स्ट लुक?
.webp?width=360)

# SSMB29 की म्यूजिक रिकॉर्डिंग शुरू, नवंबर में होगा बड़ा धमाका!
SS राजामौली की फिल्म SSMB29 की म्यूजिक रिकॉर्डिंग्स शुरू हो गई हैं. ऑस्कर विनिंग म्यूज़ीशियन MM कीरवानी इस फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर बना रहे हैं. कीरवानी के बेटे और म्यूजिक डायरेक्टर काल भैरव ने 'मोगली' के सॉन्ग लॉन्च पर इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने SSMB29 के गाने रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया है. वो रात दिन इसके म्यूजिक पर काम कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया पेजेस और कुछेक मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि 16 नवंबर को राजामौली कुछ बड़ा धमाका करने वाले हैं. दरअसल राजामौली अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरन से लॉन्च कराने वाले हैं. जेम्स नवंबर में 'अवतार 3' के सिलसिले में भारत आने वाले हैं. इसीलिए ये कयास प्रासंगिक हो गए हैं कि नवंबर में राजामौली SSMB29 के बारे में कोई बड़ी घोषणा या बड़ा इवेंट करेंगे. हालांकि मेकर्स की तरफ़ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'कॉल माय एजेंट' में जॉर्ज क्लूनी का कैमियो
पॉपुलर फ्रेंच सीरीज़ 'कॉल माय एजेंट' का फिल्म एडैप्टेशन बन रहा है. टाइटल है 'कॉल माय एजेंट! द मूवी'. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में जॉर्ज क्लूनी को कास्ट किया गया है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ जॉर्ज क्लूनी इसमें स्पेशल अपीयरेंस करेंगे. शूटिंग दो दिन बाद पेरिस में शुरू होगी. इसे एमिली नॉब्ले डायरेक्ट करेंगी.
# नवंबर को आएगी 'दी फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स'
मार्वल स्टूडियोज़ की फिल्म 'दी फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' की OTT रिलीज़ डेट आ गई है. ये 7 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी. इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकेगा. पेड्रो पास्कल स्टारर ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
# 21 नवंबर को रिलीज़ होगी 'दी फैमिली मैन 3'
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज़ 'दी फैमिली मैन 3' की रिलीज़ डेट फाइनली आ गई है. ये 21 नवंबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. ओरिजनल कास्ट के साथ इस सीज़न से एक और प्रॉमिसिंग एक्टर जुड़ा है. वो हैं जयदीप अहलावत. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ वो रुक्मा नाम का किरदार निभाएंगे. तीसरे सीज़न में निमरत कौर ने भी काम किया है. इस बार मनोज का किरदार श्रीकांत तिवारी, पिछले सीज़ंस से कई गुना मुश्किल और पेचीदा मिशन पर नज़र आएगा.
# "हॉलीवुड को हिंदुस्तान का जवाब है हमारी रामायण"
विवेक ओबेरॉय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में नमित मल्होत्रा की 'रामायण' के बारे में बात की. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "नमित और नितेश 'रामायण' के ज़रिए भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर ले जा रहे हैं. हॉलीवुड एपिक्स को हिंदुस्तान का जवाब है 'रामायण'. इस बात से बहुत मदद मिल रही है, कि वो ऐसी कंपनी से जुड़े हैं, जो अपने VFX के लिए सात-आठ ऑस्कर जीत चुकी है. वो पहले से आइकॉनिक काम करते आ रहे हैं. भारत की जड़ों से जुड़ी ये कहानी दुनिया के सामने इस ग्रैंड स्केल पर कही जाएगी. ये बात सबसे ज्यादा उत्साहित करने वाली है. ये बहस हमेशा से होती आ रही है कि 'रामायण' मायथोलॉजी है या हिस्ट्री. हम इसे हिस्ट्री मानते हैं और उसी तरह दिखाएंगे भी." हम याद दिला दें कि 'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा.
# स्क्रीन पर साथ आएंगे सैफ अली खान और पुलकित सम्राट
सैफ़ अली खान और पुलकित सम्राट जल्द ही स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की ख़बर के मुताबिक़ इसे रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी डायरेक्ट करेंगी. 27 अक्टूबर को फिल्म का मुहूर्त हुआ. इसकी शूटिंग मिड दिसंबर से शुरू होगी.
वीडियो: राजामौली का गेम- 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को रिलीज़, ग्लोबल ऑडियंस और SSMB29 की तैयारी
















.webp)





