The Lallantop

राजामौली ने 'वाराणसी' को लॉन्च करने में जितना खर्चा किया, उतने में एक फिल्म बन जाएगी

'वाराणसी' का लॉन्च इवेंट अटेंड करने के लिए महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा को इतने पैसे मिले कि सुनकर माथा चकरा जाएगा.

Advertisement
post-main-image
'वाराणसी' के फर्स्ट लुक को 100 फीट ऊंची और 130 फीट चौड़ी LED स्क्रीन पर देखा था.

Varanasi को लॉन्च करने में SS Rajamouli ने अपनी फिल्मों जितना ही समय लगाया है. वो पिछले एक साल से इस ग्रैंड लॉन्च की तैयारी में जुटे हुए थे. और इस इवेंट को ऑर्गनाइज़ करने में इतना खर्चा आया कि उसमें एक फिल्म बन सकती थी.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'वाराणसी' की पहली झलक दिखाने के लिए राजामौली ने हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी को चुना था. ये दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. साथ ही वो जगह भी जहां राजामौली ने 'बाहुबली' की शूटिंग की थी. पहले ऐसी खबरें थीं कि इस इवेंट को ऑर्गनाइज़ करने में 10 करोड़ रुपये खर्च आया है. मगर अब ये आंकड़ा 15 करोड़ रुपए से ऊपर बताया जा रहा है.  

फिल्म की कास्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया,

Advertisement

“महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा, दोनों को इस इवेंट को अटेंड करने के लिए अच्छी-खासी रकम मिली थी. ये रकम प्रति व्यक्ति 2 करोड़ है. फिर इस लेवल के इवेंट को प्लान करना भी कोई आसान काम नहीं था. तो हां, कार्यक्रम का टोटल खर्च लगभग 15 करोड़ के आसपास का रहा है.”

ये भी पढ़ें: राजामौली-महेश बाबू की 'वाराणसी' का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर आ गया

राजामौली अपनी फिल्मों को काफ़ी बड़े स्केल पर प्लान करते हैं. RRR की सक्सेस ने उन्हें ग्लोबली भी काफ़ी जाना-माना चेहरा बना दिया है. ऐसे में उन्होंने 'ग्लोबट्रॉटर' इवेंट को डिजिटली टेलिकास्ट करने का फैसला किया. भारत में इसे जियो हॉटस्टार पर दिखाया गया. जबकि ग्लोबल ऑडियन्स के लिए वैरायटी के यूट्यूब चैनल पर ये इवेंट स्ट्रीम किया गया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, जियो हॉटस्टार ने कार्यक्रम के टेलिकास्ट राइट्स लेने के लिए 6-7 करोड़ रुपये चुकाए हैं. वहीं बाकी खर्चों को दूसरे स्पॉन्सर्स और प्रोड्यूसर्स ने मैनेज किया. 'वाराणसी' को करीब 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है. उस हिसाब से देखें तो इवेंट पर लगा 15 करोड़ कम लगेगा. फिर भी इतनी बड़ी रकम है, जिसमें अनुराग कश्यप तो एक पिक्चर बना ही लेते. आपको कॉन्टेक्स्ट के लिए बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट्स का बजट 16 करोड़ रुपए था. 

'वाराणसी' के लॉन्च इवेंट में कुल 50 हज़ार से ज़्यादा लोग रामोजी फिल्म सिटी में मौजूद थे. डिजिटली इसे करीब 3 करोड़ लोगों ने देखा. लोकेशन पर मौजूद लोगों ने फिल्म के फर्स्ट लुक को 100 फीट ऊंची और 130 फीट चौड़ी LED स्क्रीन पर देखा था. ‘वाराणसी’ में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी काम कर रहे हैं.

वीडियो: एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 का टीजर लॉन्च होने से पहले हुआ लीक

Advertisement