The Lallantop

प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' में इस दिग्गज डायरेक्टर का होगा कैमियो

प्रभास इस डायरेक्टर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं.

post-main-image
प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' यानी 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म अगले साल रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.

प्रभास की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'सलार' के साथ 'कल्कि 2898 एडी' का नाम भी शामिल है. जिसमें पहली बार स्क्रीन पर प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे. बीते दिनों फिल्म से फर्स्ट लुक भी रिलीज़ किया गया था जिसे जनता ने हाथो-हाथ लिया था. कुछ लोग इसकी तुलना 'ड्यून' से भी करने लगे थे. बताया जा रहा है कि प्रभास की ये फिल्म उनकी डूबती नैया को पार लगा सकती है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मूवी में डायरेक्टर एस. एस. राजामौली का कैमियो हो सकता है.

'कल्कि 2898 एडी' का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन मोड में है. मतलब अभी भी इसके कुछ-कुछ हिस्सों की शूटिंग की जा रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'प्रोजेक्ट के' के मेकर्स ने राजामौली को कन्वेन्स कर लिया है कि वो 'कल्कि 2898 एडी' में एक छोटा लेकिन बहुत अहम कैमियो करें. बताया जा रहा है कि उनका ये रोल फिल्म की कहानी को एक ज़रूरी टर्न देगा. हालांकि ये रोल क्या होगा इसपर कोई जानकारी नहीं मिली है.  

वैसे ये पहली बार नहीं होगा जब राजामौली किसी फिल्म में दिखाई दें. इससे पहले भी वो सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे चुके हैं. कई प्रमोशनल वीडियोज़ और कई विज्ञापन में भी नज़र आ चुके हैं. इसलिए इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं कि राजामौली इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं.

हालांकि अभी तक 'कल्कि' के मेकर्स या राजामौली की तरफ से इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. मगर फिल्म की स्टारकास्ट इतनी मज़बूत है तो बहुत संभव है राजामौली भी इसके कुछ हिस्सों में नज़र आएं. राजामौली इससे पहले प्रभास के साथ 'बाहुबली' बना चुके हैं. इसलिए उनके साथ काम करने में भी वो बिल्कुल सहज होंगे.

खैर, 'कल्कि' फिल्म पर लौटते हैं तो इसमें प्रभास के अलावा दीपिका, अमिताभ भी होंगे. खास बात ये है कि मूवी में विलेन बनेंगे कमल हासन. मूवी में दिशा पटानी, पशुपति और शाश्वत चैटर्जी भी होंगे. इसे साल 2024 में रिलीज़ किया जाएगा.

वहीं राजामौली की बात करें तो वो महेश बाबू के साथ मिलकर एक बिग बजट एंटरटेनर फिल्म बनाने जा रहे हैं. जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन मोड में हैं. अगले साल से इसके फ्लोर पर आने की संभावना है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की जवान का नॉट रमैया वस्तावैया आया, कौन सा शॉट देख जनता खुशी से चहकी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स