Kaun Banega Crorepati को Salman Khan होस्ट कर सकते हैं, Allu Arjun-Atlee की फिल्म में होंगी Deepika Padukone, Dr. APJ Abdul Kalam की बायोपिक में कौन सा एक्टर काम करेगा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' से निकलकर अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में गईं दीपिका पादुकोण
जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर पहले ही इस फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं.
.webp?width=360)
'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' के बाद टॉम क्रूज अब एक वाइल्ड कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर एलेहांद्रो इनारितू के साथ कोलैबरेट किया है. दोनों ने हाल ही में लंदन में इस मूवी की शूटिंग पूरी की है. 'जूडी' नाम के टेन्टेटिव टाइटल से बनी ये फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.
# ड्वेन जॉनसन करेंगे मोटिवेशनल गुरु का किरदारडेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक ड्वेन जॉनसन 'ब्रेकथ्रू' नाम की साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करने जा रहे हैं. फिल्म में एक यंग लड़के की कहानी बताई जाएगी, जो एक चालाक सेल्फ हेल्प गुरु के चंगुल में फंस जाता है. ड्वेन फिल्म में इसी गुरु का रोल करेंगे.
इन दिनों चल रहे 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में डॉ. APJ अब्दुल कलाम की बायोपिक अनाउंस हुई है. 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' नाम की इस फिल्म में धनुष ही डॉ. कलाम का किरदार निभाएंगे. डायरेक्शन का जिम्मा नेशनल अवॉर्ड विनर ओम राउत के पास है. टी-सीरीज वाले भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस करेंगे.
जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर 'होमबाउंड' ने कांस फिल्म फेस्टिवल में झंडे गाड़ दिए हैं. 21 मई को कान में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया. जिसे देखने के बाद ऑडियंस ने फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया. डायरेक्टर नीरव घेवान के मुताबिक, उन्होंने 4 साल तक लगातार, बिना कोई छुट्टी लिए इस फिल्म पर काम किया था. इसलिए लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखकर वो काफी इमोशनल हो गए.
# अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में होंगी दीपिका पादुकोणअल्लू अर्जुन और एटली की मेगाबजट फिल्म AA22×A6 में तीन हीरोइनें होने वाली हैं. मेकर्स पहले ही मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर को इस फिल्म में कास्ट कर चुके थे. अब दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म से जुड़ गई हैं. ये 'कल्कि 2898 AD' के बाद उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म है. शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग खत्म करने के बाद दीपिका एटली वाली फिल्म का शूट शुरू करेंगी.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी एंटेरटेनमेंट KBC के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है. इसके लिए उन्होंने सलमान खान से चर्चा की है. फिलहाल ये बातचीत अपने शुरुआती दौर में है. लेकिन सलमान की स्क्रीन प्रेजेंस और जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स उन्हें ही पहली चॉइस के रूप में देख रहे हैं.
वीडियो: धनुष की'तेरे इश्क में' का टीजर हुआ रिलीज, इंटरनेट पर लगाई आग