The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 की पूरी कहानी पानी की तरह साफ हुई!

राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 का रामायण से क्या अनोखा कनेक्शन है, सब कुछ पता चल गया.

Advertisement
post-main-image
2027 में रिलीज़ होगी राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29.

SS Rajamouli और Mahesh Babu की महत्वाकांक्षी फिल्म SSMB29 किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में इस पर तगड़ा अपडेट आया है. ख़बर है कि हमेशा की तरह इस बार भी उनकी फिल्म में हिस्ट्री और माइथोलॉजी, दोनों का मिला-जुला फॉर्मूला नज़र आएगा. पीपिंग मून की एक्सक्लूज़िव रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बेस मायथोलॉजी है और इसकी कहानी संजीवनी बूटी के इर्दगिर्द बुनी गई है. वही संजीवनी बूटी जिसका प्रसंग वाल्मीकि रामायण में प्रमुखता से लिखा गया है. सूत्रों का कहना है कि महेश बाबू का किरदार फिल्म में संजीवनी बूटी ढूंढता नज़र आएगा. यही कहानी का मेन प्लॉट है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“ये इंडियाना जोन्स स्टाइल की एक्शन एडवेंचर फिल्म है. महेश बाबू का किरदार इसमें संजीवनी बूटी ढूंढने की जद्दोजहद करता नज़र आएगा. वो बूटी जिसमें मृत व्यक्ति को जीवित करने की क्षमता है.”

कहानी रामायण से कैसे जुड़ी होगी, इस बारे में सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया,

Advertisement

“राजामौली और उनके पिता सीनियर स्क्रीनराइटर के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने रामायण के एलिमेंट्स को बड़ी बारीकी से SSMB29 की कहानी में बुना है. वो एक ऐतिहासिक कहानी कहना चाहते हैं. जैसा एक्शन और VFX इस फिल्म में प्लान किया गया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये राजामौली की अब तक की सभी फिल्मों से ज्यादा सफल होगी.”

रामायण के अंतिम युद्ध में इंद्रजीत (रावण के बेटे मेघनाद) ने लक्ष्मण पर वीरघातिनी नाम का दिव्यास्त्र चला दिया. लक्ष्मण के प्राण संकट में आ गए. तब हनुमान वो पूरा पर्वत ही उठा लाए जिस पर संजीवनी बूटी थी. सूत्रों का कहना है कि रामायण का ये प्रसंग फिल्म में प्रमुखता से लिया गया है. हालांकि राजामौली इसे फिल्मा कैसे रहे हैं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. 

SSMB29, राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो हमेशा से महेश बाबू को एक नए अवतार में पेश करना चाहते थे. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में भी उन्होंने ऐसा ही किया है. फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है. जो इसे भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बनाता है. बताया जा रहा है कि महेश इसमें एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगे, जो कि डायनॉसोर्स से लड़ता नजर आएगा. इसके लिए कुछ ज़रूरी सीन्स की शूटिंग के लिए फिल्म का क्रू अफ्रीका भी गया था. फिल्म के तीन शेड्यूल की शूटिंग अब तक पूरी की जा चुकी है. महेश के अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं. पढ़ने में आ रहा है कि फिल्म में आर माधवन की एंट्री भी हो चुकी है. हैदराबाद में फिल्म का प्रोडक्शन फुल स्पीड में चल रहा है. अप्रैल में ओडिशा में इसके कुछ एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए थे. बताया जा रहा है कि 2026 तक इसकी शूटिंग चलेगी और अप्रैल 2027 तक ये रिलीज़ हो जाएगी. 

Advertisement

वीडियो: राजामौली SSMB29 के लिए भयानक एक्शन ब्लॉक शूट करने जा रहे!

Advertisement