Sonakshi Sinha की सीरीज़ Dahaad रिलीज़ हो गई है. सोनाक्षी पिछले कुछ समय से लगातार शो के प्रोमोशन में बिज़ी हैं. इंटरव्यूज़ दे रही हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर की बात की. उन्होंने कहा कि आज के वक्त में वो ‘राउडी राठौड़’ जैसा किरदार बिल्कुल भी नहीं करेंगी.
"आज के समय में 'राउडी राठौड़' जैसी फिल्म कतई नहीं करती" - सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी ने कहा कि करियर के शुरुआत में उन्होंने बुरी फिल्में की. लेकिन इस बात का उन्हें अफसोस नहीं.

आज मैं ऐसा सीन नहीं करूंगी. मैं उस वक्त बहुत नई थी. आप दूसरी दिशा में नहीं सोच रहे होते हो. तब आपका ध्यान होता है कि आप अक्षय कुमार, प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं. ऐसी फिल्म को कौन मना करेगा. संजय लीला भंसाली उसे प्रोड्यूस कर रहे थे. मैं क्यों मना करती. तब मेरी सोच बहुत अलग थी. अगर आज के वक्त में मुझे ऐसा सीन करने को मिलता है तो मैं कतई नहीं करूंगी.
सोनाक्षी ने कहा कि ऐसी सीन्स के लिए लोग उन्हें दोष देते थे. कोई ऐसा सीन लिखने वाले राइटर को कुछ नहीं बोलता. कोई फिल्म बनाने वाले के बारे में नहीं लिखता. सोनाक्षी ने शुरुआती दौर में मसाला फिल्मों में काम किया. ऐसी फिल्में जहां उनके किरदार के लिए स्पेस नहीं बचता. हालांकि वो कहती हैं कि उन्हें वैसी फिल्में करने का कोई अफसोस नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बुरी फिल्मों से भी बहुत कुछ सीखा है. गलतियां करने की वजह से उन्हें अनुभव मिला. सोनाक्षी कहती हैं कि उन्होंने फिल्म सेट्स पर ही सब कुछ सीखा है. हर फिल्म ने उन्हें किसी-न-किसी तरह ट्रेन किया है.
ज़ोया अख्तर और रीमा कागती की सीरीज़ ‘दहाड़’ सोनाक्षी के करियर बेस्ट कामों में से एक है. सीरीज़ में उन्होंने इंस्पेक्टर अंजली भाटी का किरदार निभाया. निरंतर होते जातिवाद और सेक्सिज़म से लड़ते हुए अंजली को एक सीरियल किलर तक पहुंचना है. क्रिटिक्स ने सीरीज़ में उनके काम को खासा पसंद किया.
वीडियो: सोनाक्षी सिन्हा अपने करियर में किस बात से सबसे ज्यादा खुश हैं?