The Lallantop

फेम मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बदल गईं- सोना महापात्रा

सोना ने कहा, वो जिस इंडस्ट्री हैं, वो उन्हें बहुत ज्यादा स्मार्ट न बनने के लिए मजबूर करती है.

Advertisement
post-main-image
सोना ने कहा, ऐश्वर्या बहुत स्मार्ट थीं और बहुत अच्छा बोलती थीं.

5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी Salman Khan की Sikandar, पहले वीकेंड ही ठंडी पड़ गई Varun Dhawan की Baby John. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर कीरन टर्नर का 56 साल में निधन

डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर कीरन टर्नर का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. इन दिनों वो 'घोस्ट लाइट्स: रिक्लेमिंग थिएटर इन द एज ऑफ़ AIDS' पर काम कर रहे थे. ये फिल्म थिएटर पर AIDS के असर पर बात करेगी. डॉक्यूमेंट्रीज़ के अलावा कीरन 'वॉलफ्लावर' नाम की सीरीज भी बना चुके हैं.

# 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी सलमान की 'सिकंदर'

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र आ गया है. फिल्म को 2025 की ईद पर रिलीज़ किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे हिंदी में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ करने का प्लान है. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को हिंदी भाषा में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. 'सिकंदर' को ए. आर. मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
# 'सिकंदर' के टीज़र ने तोड़ा बॉलीवुड का रिकॉर्ड

28 दिसम्बर को सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र रिलीज हुआ. ये 24 घंटों के अंदर यूट्यूब पर देखे सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला हिंदी फिल्म टीज़र बन गया. 'सिकंदर' के टीज़र पर पहले 24 घंटों में 41.6 मिलियन व्यूज़ आए. यानी 4.10 करोड़ बार इसे यूट्यूब पर स्ट्रीम किया गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के नाम था. इसे पहले 24 घंटों में 36.8 मिलियन व्यूज़ मिले थे.

# भारत में होगी वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट

29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में घोषणा की कि भारत फरवरी, 2025 में वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट होस्ट करेगा. ये समिट 5 से 9 फरवरी के बीच होनी है. इसमें दुनियाभर से कंटेंट क्रिएटर्स शामिल होंगे. उन्होंने मीडिया और एंटरटेनमेंट से जुड़े युवा क्रिएटर्स को इस समिट में शामिल होने और अपने आइडियाज़ शेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया.

# पहले वीकेंड में ही ठंडी पड़ गई वरुण की 'बेबी जॉन'

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 29 दिसम्बर तक वरुण धवन की 'बेबी जॉन' सिर्फ 28.65 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म 25 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये एक हॉलीडे रिलीज़ थी और इसके पास कमाई करने के लिए लंबा वीकेंड था. लेकिन फिल्म को लेकर ऐसी कोई हाइप नहीं बन पाई. फिल्म को 11.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके बाद इसकी कमाई धड़ाम से गिरी और रिकवर करना मुश्किल हो गया. 'बेबी जॉन' के नहीं चलने की वजह 'पुष्पा 2' और 'मार्को' को भी माना जा रहा है.

Advertisement
# "फेम मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बदल गईं"

हाल ही में लव लिंगो नाम के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सोना महापात्रा ने ऐश्वर्या राय के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि ऐश्वर्या राय से मेरी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब मैं बॉम्बे में NID का एंट्रेंस एग्जाम देने आई थी. वो उस समय आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थीं. वो बहुत स्मार्ट थीं और बहुत अच्छा बोलती थीं." आगे उन्होंने कहा, "फिर एक समय ऐसा भी आया जब मैं उन्हें इंटरव्यू में देखकर कहती थी- ये वो ऐश्वर्या नहीं हैं, जिन्हें मैंने देखा था. लेकिन जिस इंडस्ट्री में ऐश्वर्या हैं, शायद वो इंडस्ट्री उन्हें बहुत ज्यादा स्मार्ट न बनने के लिए मजबूर करती है."

वीडियो: सोशल लिस्ट : वमीका गब्बी को बेबी जॉन में देखकर लोगों ने उन्हें नेशनल क्रश से लेकर Aishwarya Lite तक क्यों बता डाला?

Advertisement