लगातार सीरियस रोल्स करने के बाद Ajay Devgn एक बार फिर कॉमेडी अवतार में नजर आ रहे हैं. Son of Sardaar 2 के जरिए उन्होंने अपने आइकॉनिक किरदार Jaswinder 'Jassi' Singh Randhawa को रिवाइव किया है. 11 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. और पहले सीन से ही ट्रेलर ने माहौल सेट कर दिया. अनहिंज्ड डायलॉग, इंडियन आर्मी का एंगल और फ्रैंचाइज़ में Ravi Kishan की एंट्री इस ट्रेलर की बड़ी हाइलाइट रहीं.
'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आया, अजय देवगन ने सनी देओल बन माहौल लूट लिया!
'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्म थी. इसका सीक्वल बस उसी लाइन चलता है - एकदम सिली किस्म की कॉमेडी.

मेकर्स ने जब से ये फिल्म अनाउंस की, तभी से इसे लेकर एक अलग तरह की हाइप बनने लगी थी. ट्रेलर से अनुमान लगता है कि ये कहानी वहीं से शुरू हुई है, जहां 2012 में आई Son of Sardaar खत्म हुई थी. बेसिक प्लॉट सेम है. सरदारों का बड़ा परिवार, खूब गाना-बजाना, अनएक्सपेक्टेड फनी सीक्वेंस और एक बड़ा-सा झूठ. फर्क ये है कि इस बार इसे पंजाब की जगह स्कॉटलैंड में फिल्माया गया है. ट्रेलर के ओपनिंग टैग में ही दर्शकों से पूछा गया है कि क्या अजय का किरदार 'जस्सी' स्कॉटलैंड में सरवाइव कर पाएगा? इस बात से आपको अंदाजा लग जाता है कि आगे बड़ी मुसीबत आने वाली है.
ट्रेलर की शुरुआत में जस्सी एक ऐसी बूढ़ी फॉरेनर महिला से मिलता है, जो पोल डांस करते-करते अचानक मर जाती है. कमरे में उस औरत के ठीक बगल में शरत सक्सेना की फोटो लगी थी. इसलिए आशंका है कि फिल्म की कहानी में इस मौत का बड़ा रोल हो. हालांकि अगले सीन में ही ट्रेलर शादी के माहौल में रम जाता है. फिर एंट्री होती है रवि किशन की. रवि अपने दल-बल के साथ जस्सी के यहां अपने बेटे के लिए लड़की देखने पहुंचे हैं. और जस्सी, जो खुद को एक इंडियन आर्मी ऑफिसर बताकर लड़की के नकली बाप का रोल निभाने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लड़के के बाप ने ये शर्त रखी है कि वो अपने बेटे का रिश्ता किसी फौजी खानदान में ही करवाएंगे. इस वजह से दोनों पक्षों के बीच किस तरह से झूठ-फरेब का खेल चलता है, कुलमिलाकर ट्रेलर में इसे ही समेटा गया है. ट्रेलर में सनी देओल का भी बड़ा रेफरेंस है. एक सीन में तो अजय ‘बॉर्डर’ फिल्म से उनका डायलॉग दोहराने लगते हैं.
बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. अजय और रवि के अलावा इसमें मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना, डॉली आहलूवालिया, विंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा, चंकी पांडे और मुकुल देव भी हैं. ये मुकुल देव की आखिरी फिल्म थी. चर्चा थी कि इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे. हालांकि ट्रेलर में वो कहीं दिखाई नहीं दिए. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' में तगड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है