"मैं पहले घबराया हुआ था. अपने शरीर पर सांपों के होने की बात से डरा हुआ था. लेकिन मेरा डर, घबराहट और तनाव उस वक्त कम हो गया, जब सांप मेरी पीठ पर चलने शुरू हुए. मुझे सुकून का अहसास हुआ. मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया."ये तो हुई सांपों से मसाज की बात. लेकिन ये कोई पहली या इकलौती बार नहीं है, जब सांपों द्वारा मसाज दिया गया हो, ये दूसरी जगहों पर भी किया जाता है. हमने सोचा कि ऐसे और कौन से अजीबोगरीब मसाज होते हैं, ज़रा इस पर नज़र घुमा ली जाए. आप भी देखिए:
1. चाकुओं से मसाज
ताइवान में इस तरह का मसाज दिया जाता है. कहते हैं कि ये एक प्राचीन चाइनीज पद्धति है. इसमें दो बड़े चाकुओं की मदद से कंधों और पीठ को दबाया जाता है. दावा है कि इससे शरीर की एनर्जी को संतुलित करने और खून के बहाव को सुधारने में मदद मिलती है.
2. हाथी करता है मसाज
थाईलैंड में पॉपुलर ये मसाज उतना भी डरावना नहीं है, जितना सुनने में लगता है. एक ट्रेंड हाथी हौले हौले व्यक्ति की पीठ पर पैर रखता है. इससे मांसपेशियों की टेंशन कम होती है, ये दावा करते हैं मसाज देने वाले. लेकिन हाथी को देखकर जो टेंशन होगी, उसका क्या, ये जवाब कहीं पढ़ने को नहीं मिला.
3. आग वाला मसाज
अक्षय कुमार जैकेट पर आग लगाकर चलते दिख जाते हैं. उसको देखकर ही लोगों की ज़बान जमीन छू लेती है कि भई ऐसे कैसे कर लिया. अब सोचिए कोई आग का इस्तेमाल करके मसाज दे तो? मज़ाक नहीं. ये भी चीन की ईजाद है. इसमें एक तौलिये को एल्कोहल में भिगोया जाता है. शरीर के दिक्कत वाले हिस्सों पर भी कुछ पदार्थ मला जाता है. और तौलिये पर आग लगाकर उससे सेंक दिया जाता है.
4. घोंघे वाला मसाज
'स्नेल फेशियल' के नाम से मशहूर ये मसाज थोड़ा आम है. इसमें चेहरे के ऊपर घोंघे छोड़ दिए जाते हैं. जब ये चलते हैं तो अपने पीछे चिपचिपा पदार्थ छोड़ते चलते हैं. मसाज करने वाले दावा करते हैं कि इससे स्किन बेहतर होती है. स्किन में कुछ डैमेज वगैरह हो तो वो इस मसाज से ठीक हो जाता है.
5. कैक्टस वाला मसाज
सुनकर ही झुरझुरी हो जाती है न? लेकिन फिकर नॉट. कांटों से मसाज नहीं होता इसमें. कैक्टस के पौधे को गरम पानी में रखा जाता है. उसके कांटे निकाल लिए जाते हैं, फिर कैक्टस को काटकर उसके भीतर के चिकने हिस्से से मालिश की जाती है. ये ख़ासतौर पर मेक्सिको देश के एक होटल में काफी पॉपुलर हैं.

आपने भी अगर ऐसे किसी अजीबोगरीब मसाज के बारे में पढ़ा है या देखा है तो हमें कमेन्ट सेक्शन में ज़रूर बताइयेगा.