The Lallantop

'कांतारा चैप्टर 1' के सबसे बड़े वॉर सीन के लिए ये तगड़ी तैयारी

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 को बड़ा बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर वन' इसी साल रिलीज़ करे लिए शेड्यूल है.

Rishab Shetty इन दिनों अपनी फिल्म Kantara Chapter 1 पर काम कर रहे हैं. ये उनकी फिल्म 'कांतारा' का ही अगला पार्ट है. जिसमें 'कांतारा' की सीक्वल स्टोरी को दिखाया जाएगा. यानी 'कांतारा' में दिखाई जाने वाली कहानी के भी पहले की घटना 'कांतारा चैप्टर वन' में दिखाई जाएगी. मेकर्स इस फिल्म  को बड़े स्केल पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसलिए क्लाइमैक्स सीन के लिए मेकर्स ने बहुत तगड़ी तैयारी की है.

Advertisement

मूवी टॉकीज़ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 'कांतारा चैप्टर वन' के क्लाइमैक्स सीन के लिए मेकर्स ने 500 प्रोफेशनल फाइटर्स हायर किए हैं. जिनके साथ मिलकर एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की जाएगी. इन स्पेशलिस्ट फाइटर्स की वजह से वॉर सीक्वेंस और बड़ा और विज़ुअली परफेक्ट होगा. मूवी टॉकीज़ ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''Hombale Films  के प्रोड्यूसर्स 'कांतारा चैप्टर वन' के लिए बड़े लेवल पर काम कर रहे हैं. उन्होंने 500 स्किल्ड फाइटर्स को क्लाइमैक्स के एक वॉर सीक्वेंस के लिए हायर किया है. इन सभी के साथ मिलकर एक ऐसा वॉर सीक्वेंस बनाना चाहते हैं जैसा पहले कभी ना देखा गया हो. इन लोगों की हायरिंग इसीलिए की गई है ताकि पर्दे पर दिखाए गए सीन्स प्रोफेशनल लगे. इससे लोगों को एक अलग एक्सपीरिएंस मिले.''

Advertisement

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि 'कांतारा चैप्टर वन' के क्लाइमैक्स सीन में ऋषभ शेट्टी होंगे जो विलन और उसकी गैंग से लड़ाई करते दिखाई देंगे. इस सीन को एक घने जंगल के बीच शूट किया जाना है. सिर्फ इस फाइट सीन को शूट करने के लिए तीन महीने का टाइम अलॉटेड है.

कुछ दिनों पहले खबर आई कि मेकर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के एक गांव में चल रही थी. वहां के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि फिल्म के मेकर्स पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हेरुरु गांव के गविगुड्डा इलाके में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. मेकर्स ने शूटिंग के दौरान जंगल में धमाकों का इस्तेमाल किया है.

रिपोर्ट की मानें तो 'कांतारा' फिल्म के मेकर्स ने शूटिंग के लिए जंगल में आग लगाई और धमाके किए. उसके बाद स्थानीय लोग उन्हें रोकने के लिए पहुंचे. इस बात पर दोनों पार्टियों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि मारपीट में हरीश नाम का एक स्थानीय युवक घायल भी हो गया. उसे क्रॉफोर्ड हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया.

Advertisement

मेकर्स की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं आया है. बाकी 'कांतारा चैप्टर 1' की बात करें तो ये 02 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

वीडियो: कांतारा 2 में रजनीकांत के काम करने की खबरों पर ऋषभ शेट्टी ने क्या जवाब दिया?

Advertisement