The Lallantop

सैफ अली खान की 'रेस 4' में इस बार सलमान या जॉन नहीं होंगे, इस नए एक्टर की होगी एंट्री!

Saif Ali Khan की Race फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त बन रही है. अब इसमें एक नए एक्टर को मौका मिल रहा है, ऐसा एक्टर जिसने इससे पहले इस सीरीज की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है. उनके किरदार से जुड़ा अपडेट भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
'रेस 4' की शूटिंग मार्च 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है.

Saif Ali Khan की Race फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त बन रही है. इसमें सैफ की भी वापसी हुई है. क्योंकि Race 3 में मेकर्स ने Salman Khan को कास्ट कर लिया था. लेकिन फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया. ख़ैर अब Race 4 की कास्टिंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आ रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अब Sidharth Malhotra की भी एंट्री हो गई है. फिल्म में वो ग्रे शेड कैरेक्टर में नज़र आ सकते हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

‘रेस’ फ्रैंचाइज़ के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच पिछले कुछ समय से बात चल रही है. सिद्धार्थ ने भी ‘रेस 4’ में काम करने में इच्छा जताई है. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े सोर्स के हवाले से लिखा,  

"रमेश तौरानी को ‘रेस 4’ के बेसिक प्लॉट को बनाने के लिए राइटर्स की इन हाउस टीम मिली है. लेकिन स्क्रीनप्ले के लिए उन्होंने कुछ एक्सपीरियंस राइटर्स और डायरेक्टर्स को आउटसोर्स किया है. फिलहाल फिल्म की राइटिंग पर काम चल रहा है. रमेश की सिद्धार्थ मल्होत्रा से ‘रेस 4’ में सैफ अली के साथ लीड रोल के लिए बात चल रही है. सिद्धार्थ ‘रेस' फ्रैंचाइज़ के बड़े फैन हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है."

Advertisement

सूत्र ने आगे बताया, 

"'रेस' फैंचाइज़ में हमेशा दो स्ट्रॉन्ग व्यक्तियों के बीच लड़ाई रही है. जैसे ‘रेस’ में सैफ अली खान और अक्षय खन्ना, ‘रेस 2’ में सैफ अली खान और जॉन अब्राहम और ‘रेस 3’ में सलमान खान और बॉबी देओल के बीच टकराव हुआ था. इसीलिए इस फ्रैंचाइज़ के रीबूट में मेकर्स सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच टकराव दिखाना चाहते हैं. ‘रेस 4’ शुद्ध रूप से दो हीरो वाली फिल्म है. इसमें दोनों ही ग्रे शेड में दिखेंगे."

दो हीरो वाली इस फिल्म में कुछ और अच्छे एक्टर्स होंगे. मेकर्स इसमें भरपूर रोमांच और ग्लैमर डालने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस पर सूत्र ने आगे बताया,

Advertisement

 "'रेस 4' को बड़े स्केल में बनाया जाएगा. रमेश तौरानी और उनकी टीम को इस फ्रैंचाइज़ पर पूरा भरोसा है."

सैफ और सिद्धार्थ स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही फिल्म साइन करेंगे. फिल्म का नरेशन एक्टर्स को नवंबर 2024 तक दिया जा सकता है. साथ ही मेकर्स मार्च 2025 तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.

2008 में इस फ्रैंचाइज़ की शुरुआत हुई थी. ‘रेस’ में सैफ के साथ अक्षय खन्ना, अनिल कपूर और बिपाशा बासु जैसे एक्टर्स ने काम किया था. दूसरी किश्त 2013 में रिलीज़ हुई. इसमें सैफ के अपोज़िट जॉन अब्राहम ने विलन का रोल किया था. इन दोनों ही फिल्मों को अब्बास-मुस्तन की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. लेकिन ‘रेस 3’ में पूरी कास्ट और क्रू चेंज हो गया था. इसमें सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेज़ी शाह अहम रोल्स में थे. फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट और सलमान ने रमेश तौरानी के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था. ‘रेस 3’ ने देशभर से 167 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जो कि इस फ्रैंचाइज़ की किसी फिल्म का हाइएस्ट कलेक्शन था. मगर फिल्म बुरी थी. ‘रेस 4’ को लेकर आ रही ख़बरें कितनी सच्ची और पुख्ता हैं, ये आने वाला वक्त बताएगा.

बात करें सैफ अली खान की, तो वो इन दिनों ‘देवरा’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. इसमें उनके साथ जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर हैं. ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके अलावा वो ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ में भी नज़र आएंगे. ये सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इन दो फिल्मों के अलावा सैफ, प्रियदर्शन की एक थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इसमें बॉबी देओल मेन विलन के रोल में नज़र आएंगे. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. प्रियदर्शन वाली फिल्म से फारिग होने के बाद ही सैफ ‘रेस 4’ पर जुटेंगे.

दूसरी तरफ सिद्धार्थ के अपनी अगली फिल्म ‘मिट्टी’ की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसके अलावा उनके पास ‘दसवी’ फेम डायरेक्टर तुषार जलोटा की अनटाइटल्ड फिल्म है. इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर नज़र आएंगी.

वीडियो: एनिमल के बाद अब 'देवरा' में दिखेंगे बॉबी देओल, सैफ अली खान और Jr. NTR भी होंगे

Advertisement