The Lallantop

'पठान' के डायरेक्टर के साथ हाड़ कंपाने वाली हॉरर फिल्म बनाएंगे अक्षय?

खबर आई कि अक्षय कुमार की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद के साथ होगी. ये एक ट्रेडिशनल हॉरर फिल्म होगी. अब सिद्धार्थ के एक पोस्ट ने पूरा मामला साफ कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार, फिलहाल प्रियदर्शन की 'भूत बंगला' पर काम कर रहे हैं.

खबरें चल रही थीं कि Akshay Kumar जल्द ही Siddharth Anand की अगली फिल्म में नज़र आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की ये फिल्म एक ट्रेडिशनल हॉरर फिल्म होती. सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के प्रोड्यूसर होते. मीडिया रिपोर्ट्स में तो कहानी तक बता दी गई. मगर इस खबर के आने के कुछ ही देर बाद सिद्धार्थ ने एक छोटा सा पोस्ट किया और इन खबरों को गलत बताया.

Advertisement

दरअसल पीपिंगमून ने एक खबर चलाई. जिसमें बताया कि अक्षय जल्द ही एक बिग बजट हॉरर फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं. इसके प्रोड्यूसर 'पठान' फेम सिद्धार्थ आनंद होंगे. फिल्म की कहानी भी सोर्स के हवाले से छापी. बताया कि ये पिक्चर एक लोककथा पर बेस्ड होगी. फिल्म में पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाएगी. इसे बड़े स्केल पर बनाया जाएगा, हैवी VFX का इस्तेमाल होगा.

इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सिद्धार्थ ने अक्षय कुमार को फिल्म की कहानी सुना दी है. अक्षय कुमार को फिल्म की कहानी बहुत पसंद भी आई है. रिपोर्ट में बताया गया कि अक्षय ने अभी फिल्म साइन नहीं की है क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट अभी फाइनल स्टेज में है. अब इस खबर के चारों तरफ फैलने के बाद सिद्धार्थ आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट किया. सिर्फ एक शब्द लिखा,

Advertisement

''फॉल्स (गलत)''

वैसे तो सिद्धार्थ आनंद ने ना तो किसी खबर या रिपोर्ट का ज़िक्र किया, ना ही अक्षय वाली फिल्म का. मगर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उनका ये पोस्ट इसी खबर से जुड़ा हुआ था. क्योंकि सिद्धार्थ बीते कई दिनों से ऐसी खबरों को गलत बताने के लिए एक शब्द का ही पोस्ट करते हैं. इससे पहले 'किंग' की शूटिंग को लेकर एक खबर आई थी. जिसे गलत बताने के लिए भी सिद्धार्थ ने ऐसे ही पोस्ट किया था. इसलिए लोग अनुमान लगा रहे हैं कि अक्षय वाली खबरों के लिए ही सिद्धार्थ ने ये पोस्ट किया है.

ख़ैर अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी फिल्म 'हाउसफुल 5', 06 जून को रिलीज़ होने वाली है. इसके बाद वो 'वेलकम टू द जंगल', 'भूत बंगला' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. उधर सिद्धार्थ आनंद की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' में बिज़ी हैं. जिसमें शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी. सिद्धार्थ ना सिर्फ इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. बल्कि इसके प्रोड्यूसर भी हैं. 

Advertisement

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर ने बताया, तूफान के बीच कैसे शूट हुई फिल्म

Advertisement