The Lallantop

'शौर्य' में केके मेनन के वायरल सीन पर बोले डायरेक्टर, ये गलत कारणों से वायरल होता है...

'शौर्य' के डायरेक्टर समर खान ने कहा, इस फिल्म पर उन्हें गर्व है मगर केके मेनन वाला इसका वायरल सीन गलत वजहों से वायरल होता है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'शौर्य' स्वदेश दीपक के हिंदी नाटक 'कोर्ट मार्शल' पर आधारित है.

साल 2008 में एक फिल्म आई थी. नाम है Shaurya. इसमें Kay Kay Menon, Rahul Bose और Deepak Dobriyal जैसे मंझे हुए एक्टर थे. इस फिल्म का एक सीन आज भी कुछ ख़ास मौकों पर वायरल हो जाता है. जैसे हाल ही में Pahalgam Attack के बाद हुआ. केके मेनन, जो फिल्म में विलन बने हैं, उनके डायलॉग को हेरोइक डायलॉग की तरह शेयर किया गया. फिल्म के डायरेक्टर Samar Khan ने इस पर रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि केके मेनन के इस किरदार को हीरो मानकर पूजना, Gabbar को Sholay का हीरो बताने जैसा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आखिर क्या है उस डायलॉग में

‘शौर्य’ फिल्म के इस वायरल सीन में ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप सिंह कटघरे में हैं. उन पर नकली एनकाउंटर का आरोप है. कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया चल रही है, और ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप को अपने कड़े फ़ैसले पर कोई अफ़सोस नहीं है. वो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद कड़े निर्णय लेने की बात कह रहे हैं. संवाद कुछ यूं है -

Advertisement

"इनोसेंट? AK-47 लेके घूमते हैं हाथ में लॉलीपॉप की तरह. बच्चे नहीं हैं. टाइम बम है साले. आतंकवादी के पिल्ले हैं."

समर खान ने बताया कि उन्हें अपनी इस फिल्म पर गर्व है. विस्तार से बात करते हुए वो बोले,

“अरसा हो गया इस फिल्म को बनाए. मगर मुझे आज भी इस फिल्म पर गर्व है. अब लोग इसे किस तरह ले रहे हैं, उस पर मेरा कंट्रोल नहीं है. इसलिए मैं रिएक्ट नहीं करता हूं. लोग ट्विटर और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर भी मुझसे इस बारे में पूछते हैं. मगर मैं कोई जवाब नहीं देता. मेरा जवाब देना बनता ही नहीं है. मैं कुछ भी कहूंगा तो हो सकता है, उसे कुछ और ही रंग दे दिया जाए.”

Advertisement

विलन का डायलॉग होने के बावजूद इस सीन के वायरल होने के बारे में समर खान ने कहा,

"ये सीन ग़लत कारणों से वायरल हुआ. शायद इसलिए कि आम जनता को विलन ज्यादा आकर्षित करते हैं. दुर्भाग्यवश लोगों ने इस सीन से पहले और इसके बाद की फिल्म नहीं देखी है. ये बिल्कुल वैसा है कि हम गब्बर सिंह का कोई सीन बिना संदर्भ के फिल्म से निकालें और कहें कि ये तो मेरा हीरो है. ये दुखद है. जिस तरह हम जी रहे हैं, विलन्स ज्यादा आकर्षित करते हैं. शाहरुख खान चाहे जितनी DDLJ कर ले, उन्हें जाना तो बाज़ीगर और डर के लिए ही जाता है. इस पर हमारा बस नहीं चलता. बतौर क्रिएटर्स हमें इस सबसे डिटैच होकर आगे बढ़ना होता है. न खुशी जताएं न दुख ज़ाहिर करें."

फिल्म 'शौर्य' स्वदेश दीपक के हिंदी नाटक 'कोर्ट मार्शल' पर आधारित है. इसमें कुछ एलिमेंट हॉलीवुड क्लासिक 'अ फ्यू गुड मेन' से भी लिए गए हैं. इसके डायरेक्टर समर खान की मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ छल कपट 06 जून को ZEE5 पर रिलीज़ होगी. श्रिया पिलगांवकर, रागिनी द्विवेदी, काम्या अहलावत इसमें ज़रूरी किरदारों में है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'दुकान' छोड़ एक्टर कैसे बने केके मेनन? लव ऑल, शौर्य, गुलाल, अनुराग कश्यप पर ये बोले

Advertisement