The Lallantop

सलमान के बाद शाहरुख खान के साथ 'इंशाल्लाह' बनाने जा रहे हैं संजय लीला भंसाली?

Salman Khan के साथ Inshallah शूट शुरू होने से ऐन पहले बंद हो गई थी. अब वही फिल्म भंसाली Shahrukh Khan के साथ बनाना चाहते हैं. क्योंकि वो रोल उन पर सूट करेगा.

Advertisement
post-main-image
इससे पहले शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली ने 'देवदास' पर साथ काम किया था.

Sanjay Leela Bhansali इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ Heera Mandi के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. मगर वो इसके फौरन बाद एक फिल्म शुरू करने वाले हैं. लंबे समय से ये चर्चा चल रही है कि भंसाली की अगली फिल्म Baiju Bawra होगी. इसमें Ranveer Singh और Alia Bhatt लीड रोल्स करेंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर और आलिया ने 2024 में भंसाली को ढेर सारी डेट्स भी दे दी हैं. मगर कैच ये है कि भंसाली, फिर से एक पीरियड ड्रामा नहीं बनाना चाहते. वो एक हल्की-फुल्की फिल्म बनाना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म Inshallah हो सकती है. मगर इसमें Salman Khan नहीं, बल्कि Shahrukh Khan काम कर सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली मई या जून 2024 से अपनी नई फिल्म शुरू करने वाले हैं. मगर इस बात की संभावना बहुत कम है कि ये फिल्म 'बैजू बावरा' होगी. क्योंकि भंसाली अब इंटेंस फिल्मों से थोड़ा ब्रेक चाहते हैं. वो एक रोमैंटिक कॉमेडी बनाना चाहते हैं. फिलहाल वो कई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. मगर इंडस्ट्री में ये बात चल रही है कि वो 'इंशाल्लाह' बनाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 'इंशाल्लाह' की कहानी भंसाली के दिल के बेहद करीब है. उन्होंने अब तक जो काम किया है, उससे काफी अलग भी. इस फिल्म के सिलसिले में वो पिछले महीनों में शाहरुख के साथ एक-दो बार मिल चुके हैं.

भंसाली पहले ये फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ बनाना चाहते थे. फिल्म अनाउंस हो चुकी थी. सेट्स तैयार हो चुके थे. मगर शूट शुरू होने से कुछ हफ्तों पहले ये फिल्म बंद हो गई. बताया गया कि सलमान और भंसाली के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आ गए हैं. ये एक अधेड़ उम्र के बिज़नेसमैन की कहानी थी, जो खुद से उम्र में काफी छोटी लड़की के साथ प्रेम में पड़ जाता है. भंसाली को लगता है कि ये किरदार शाहरुख पर फबेगा. इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए बातचीत शुरू की है. शाहरुख ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है. मगर अब वो इस प्रोजेक्ट से जुड़े नहीं हैं. अब देखते हैं ये कि इस दफे ये फिल्म मटीरियलाइज़ होती है या नहीं.  

Advertisement

हालांकि ये इकलौता प्रोजेक्ट नहीं है, जिस पर भंसाली काम कर रहे हैं. उनके पास कई स्क्रिप्ट हैं, जिनके लिए वो अलग-अलग एक्टर्स के साथ डिस्कशन कर रहे हैं. एक फिल्म के लिए वो रणवीर सिंह के साथ भी बात कर रहे हैं. मगर ये फिल्म 'बैजू बावरा' नहीं है. 'बैजू बावरा' भंसाली का पैशन प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. मगर वो इसे अभी नहीं बनाना चाहते. ये बात फिल्म से जुड़े एक्टर्स को भी बता दी गई है. वो आगे कभी इस फिल्म को बनाना चाहेंगे.  

अगर शाहरुख खान की बात करें, तो वो फिलहाल अगले तीन साल की प्लानिंग में लगे हुए हैं. वो भी अलग-अलग फिल्ममेकर्स के साथ मिल रहे हैं. 2024 में शाहरुख की फिल्म होगी 'द किंग'. इसमें वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ काम करेंगे. इसके बाद वो YRF स्पाय यूनिवर्स की 'टाइगर वर्सज़ पठान' पर काम शुरू करेंगे. इसके अलावा फराह खान के साथ भी वो एक फिल्म डिस्कस कर रहे हैं. शाहरुख राज एंड डीके, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एटली के साथ भी शाहरुख लगातार टच में बने हुए हैं. मगर इनके साथ अब तक कोई प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हुआ है. 

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement