The Lallantop

सबसे तेज़ी से 500 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई 'जवान'

'गदर 2' और 'पठान' को पछाड़ इस हफ्ते हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी 'जवान'.

Advertisement
post-main-image
'जवान' के एक सीन में शाहरुख खान.

Shahrukh Khan की Jawan का रौला बरकरार है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने रविवार को 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने ये कारनामा रिलीज़ के मात्र 18 दिनों में कर दिखाया है. इसी के साथ 'जवान' के नाम सबसे तेज़ी से 500 करोड़ रुपए कलेक्ट करने का रिकॉर्ड भी जुड़ गया. 500 करोड़ रुपए कमाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में अब शाहरुख खान की दो फिल्में शामिल हो गई हैं.

Advertisement

किस फिल्म ने कितने दिनों में 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, वो आप नीचे देख सकते हैं-

Advertisement

1) जवान - 18 दिन 
2) गदर 2 - 24 दिन 
3) पठान - 28 दिन 
4) बाहुबली 2 - 34 दिन

'जवान' के हिंदी वर्ज़न ने अब तक 505.94 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. अब ये फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. इससे ऊपर जो तीन फिल्में हैं, उनके नाम और कमाई आप नीचे जानेंगे-

1) गदर 2- 513.25 करोड़ रुपए 
2) पठान- 513 करोड़ रुपए 
3) बाहुबली 2- 510 करोड़ रुपए 
4) जवान- 505. 94 करोड़ रुपए

Advertisement

'जवान' का सबसे पहला टार्गेट होगी राजामौली की मैग्नम ओपस 'बाहुबली 2'. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार तक शाहरुख की ये फिल्म प्रभास की पिक्चर को पछाड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 'जवान' इसी हफ्ते हिंदी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो 'जवान' ने शनिवार तक 979.08 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. रविवार का कलेक्शन मिला लें, तो फिल्म आसानी से 1000 करोड़ रुपए के पार जा चुकी है. इसी के साथ शाहरुख खान भारतीय सिनेमा इतिहास के वो इकलौते एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में दो हज़ार करोड़ी फिल्में दी हैं. इस मामले में उनके आसपास भी कोई एक्टर नहीं है. अभी उनकी 'डंकी' रिलीज़ होनी बाकी है.

'जवान' को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है एटली कुमार ने. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और संजय दत्त जैसे एक्टर्स ने काम किया है.   

वीडियो: शाहरुख खान की जवान की साउथ इंडिया में आलोचना पर एटली का जवाब आ गया है

Advertisement