The Lallantop

क्या है 'लियोन- द प्रोफेशनल', जिसके जैसा रोल शाहरुख खान करने की बात कर रहे?

शाहरुख ने कहा- ''मैं रात को 'बैटमैन' होता हूं. सुबह 'सुपरमैन' और दोपहर में 'स्पाइडरमैन'.''

Advertisement
post-main-image
एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान. दूसरी तरफ 'लियोन- द प्रोफेशनल' के एक सीन में जीन रेनो.

Pathaan आ रही है. बड़ी पिक्चर है. Shahrukh Khan की कमबैक फिल्म. इसलिए खूब प्रमोशन हो रहा है. टीज़र और गानों ने फिल्म के लिए माहौल बना दिया है. रिस्पॉन्स बहुत पॉज़िटिव नहीं है. बावजूद इसके उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म देखी जाएगी. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया कि वो जो करने इंडस्ट्री में आए थे, 'पठान' में कर रहे हैं. एक्शन. वो एक साउथ इंडियन फ्लेवर वाली फिल्म भी कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने वाला प्लान भी मटीरियलाइज़ हो गया. अब शाहरुख क्या करेंगे? इस पर उन्होंने एक फिल्म का नाम बताया. जिसके जैसी फिल्म वो करना चाहते हैं.

Advertisement

Scoop With Raya नाम का एक लेबनीज़ टॉक शो है. इसे राया अबिराचेड होस्ट करती हैं. टॉम क्रूज़ से लेकर एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट, जॉर्ज क्लूनी और मार्टिन स्कॉरसेज़ी समेत कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स का इंटरव्यू कर चुकी हैं. अब उनके शो पर शाहरुख पहुंचे थे. आगे शाहरुख क्या करना चाहते हैं, इस पर राया से बात करते हुए शाहरुख ने कहा-

''मैं सबकुछ करना चाहता हूं. मैं अच्छे लोगों का रोल करना चाहता हूं. बुरे लोगों का रोल करना चाहता हूं. मैं मीन, खुश, प्यारे और लड़ाके लोगों के किरदार निभाना चाहता हूं. ये साल मेरे लिए बड़ा इंट्रेस्टिंग रहा. क्योंकि मैंने 'पठान' की. वो एक्शन फिल्म है, जो मैं 32 साल पहले इंडस्ट्री में करने आया था. उम्मीद करता हूं कि 57 साल की उम्र में मैं ये कर ले जाऊंगा.

मैंने एक फिल्म की है, जो मैं हमेशा से करना चाहता था. साउथ इंडियन जॉनर की फिल्म. वो कुछ अलग काम है. उसका नाम है 'जवान'. मुझे राजकुमार हिरानी के साथ काम करना था. आपको पता है, हम 'मुन्ना भाई MBBS' और '3 इडियट्स' के टाइम से साथ काम करने की कोशिश कर रहे थे. फाइनली वो अब जाकर हुआ है.''

Advertisement

अब जो चाहते थे, सब कर लिया. तो आगे क्या करेंगे शाहरुख खान. किस तरह की फिल्में, किस किस्म के रोल करना चाहते हैं. इसके जवाब में शाहरुख कहते हैं-

''इसके बाद मैं Leon: The Professional टाइप की फिल्म करना चाहता हूं. एकदम डिट्टो नहीं. मगर उसी तरह की फिल्म, जिसमें मैं थोड़ा उम्रदराज़ व्यक्ति बनूं. ग्रे दाढ़ी और बाल में चुपचाप रहने वाला किरदार. मुझे नहीं पता. इस चीज़ को लेकर मैं खिलंदड़ तरीके से सोचता हूं. मैं जो किरदार निभाता हूं, उनके जैसा नहीं बनता. मैं सिर्फ एक कहानी सुनाना चाहता हूं. अगर किसी की कहने की इच्छा है तो. मैं उस कहानी को सुनाने में अपनी पूरी क्षमता झोंक दूंगा. इसलिए अगर किसी डायरेक्टर के पास ऐसी कोई कहानी है, जिससे वो प्यार करता है. तो मैं कहूंगा कि मुझे भी उस कहानी से प्यार है. मैं उसे हरसभंव तरीके से बेस्ट बनाने की कोशिश करूंगा. मुझे मज़ा आता है. मैं रात को 'बैटमैन' होता हूं. सुबह में 'सुपरमैन' और दोपहर में 'स्पाइडरमैन'. मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं.''

शाहरुख खान यहां 'लियोन- द प्रोफेशनल' नाम की जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, वो इंग्लिश-फ्रेंच भाषा की फिल्म है. 1994 में आई थी. एक हिटमैन यानी सुपारी किलर की कहानी है. अचानक से उसके पास में एक 12 साल की बच्ची आकर रहने लगती है. क्योंकि किसी ने उसके माता-पिता का कत्ल कर दिया. किलर उसे तमाम तरह की बंदूकों और अपने काम के बारे में सिखाता है. ट्रेनिंग देता है. बाद में वो बच्ची उसी ट्रेनिंग की बदौलत अपने माता-पिता का बदला लेने निकल पड़ती है.

Advertisement
leon the profeesional, shahrukh khan,
‘लियोन- द प्रोफेशनल’ का पोस्टर.

'लियोन- द प्रोफेशनल' में जीन रेनो ने लियोन नाम के हिटमैन का रोल किया था. उस 12 साल की बच्ची का किरदार निभाया था नैटली पोर्टमैन ने. ये नैटली के करियर की पहली फिल्म थी. इन दोनों के अलावा गैरी ओल्डमैन भी फिल्म में ज़रूरी किरदार में दिखाई देते हैं.

अब वापस शाहरुख पर आते हैं. अभी वो 'पठान' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होनी है. जून 2023 में उनकी एटली डायरेक्टेड 'जवान' सिनेमाघरों में उतर रही है. राजू हिरानी और शाहरुख की 'डंकी' दिसंबर, 2023 में थिएटर्स में उतरने के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'झूमे जो पठान' की आलोचना हो रही है, फिर भी गाना फोड़ रहा है

Advertisement