Shahrukh Khan अपने नाम के टावर Shahrukhz by Danube के लॉन्च इवेंट के लिए दुबई पहुंचे थे. यहां बातचीत के दौरान उन्होंने अपने जीवन के यादगार पलों का ज़िक्र किया. Farah Khan के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट कौन सा था. और किस घटना ने उनके मन में हर हाल में शिखर पर पहुंचने का जुनून पैदा किया.
उस घटना के बाद मैं इतना बड़ा बनना चाहता था कि... - शाहरुख खान
शाहरुख खान ने बताया कि क्यों वो बड़ा आदमी बनना चाहते थे, किस घटना ने उनके मन में शिखर पर पहुंचने का जुनून पैदा किया?


न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने कहा,
“फ़राह मेरा लाइफ चेंजिंग मोमेंट मेरे माता-पिता का देहांत था. मैं बहुत यंग था, जब वो गुज़र गए. मैं सोचता था कि अब वो तारे बन चुके हैं. और अब वो मुझे देख नहीं पाएंगे.”
शाहरुख ने आगे बताया कि माता-पिता को खोने के बाद उन्होंने बड़ा आदमी बनने की ठान ली थी. और इसके लिए उन्होंने अपनी जान लगा दी. शाहरुख ने कहा,
“हाल ही में लंदन में मेरा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ वाला ब्रॉन्ज़ स्टैच्यू लगा. मैंने नेशनल अवॉर्ड जीता. और अब दुबई में मेरे नाम की बिल्डिंग है. मैं धरती का इतना बड़ा इंसान बनना चाहता था कि मेरे माता-पिता जन्नत से भी मुझे देख सकें. यही मेरा लाइफ चेंजिंग मोमेंट था.”
इधर शाहरुख की बात ख़त्म हुई और उधर फराह ने शाहरुख के नाम की बिल्डिंग का जिक्र करते हुए कहा,
“ये टावर आसमान के सबसे क़रीब है.”
और शाहरुख ने कहा,
“उम्मीद करता हूं कि अब मेरे पेरेंट्स मुझे वहां से देख पा रहे होंगे.”
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट़्स की बात करें, तो आने वाले समय में वो ‘किंग’ में नज़र आएंगे. ये मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसमें सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. शाहरुख इसमें माफिया सरगना का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘पठान’ के सीक्वल को लेकर भी ख़बरें आ रही हैं. दुबई में हुए इसी कार्यक्रम के मंच पर ये बात हुई. मगर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है. न तो शाहरुख ने इस इवेंट में ‘पठान 2’ के ज़िक्र पर कोई प्रतिक्रिया दी. न ही मेकर्स की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट आया है.
वीडियो: 'धुरंधर' की बेमिसाल रफ्तार, 5वें दिन कमाई ने छावा, सैयारा, स्त्री 2 और जवान को पछाड़ा












.webp)
.webp)



.webp)


