The Lallantop

फराह खान की अगली फिल्म में आर्मी ऑफिसर बनेंगे शाहरुख खान?

Shahrukh Khan जल्द ही अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर सकते हैं. उनकी ये फिल्म डायरेक्टर Farah Khan के साथ हो सकती है.

post-main-image
शाहरुख खान ने 'मैं हूं ना' और 'जब तक है जान' में आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया है.

साल 2004 में Shahrukh Khan की एक फिल्म आई थी. नाम था Main Hoon Naa. शाहरुख इसमें आर्मी ऑफिसर बने थे. फिर साल 2012 में एक फिल्म आई. नाम था Jab Tak Hain Jaan इसमें भी शाहरुख ने आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया था. अब खबर आ रही है कि शाहरुख एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखाई पड़ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें चल रही हैं कि शाहरुख जल्द ही अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर सकते हैं. उनकी ये फिल्म डायरेक्टर Farah Khan के साथ हो सकती है. इसी फिल्म के लिए शाहरुख एक बार फिर से आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे.

बताया ये भी जा रहा है कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी. जो बहुत हद तक 'मैं हूं ना' के प्लॉट को फॉलो करेगी. हालांकि इन खबरों पर अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है. मगर फैन्स ऑलरेडी इस मूवी के लिए एक्साइटेड हैं.

शाहरुख खान और फराह खान की जोड़ी तीन फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. फराह ने अब तक 4 फिल्में डायरेक्ट की हैं. इसमें से 3 फिल्मों में उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया है. फराह की पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मैं हूं ना' ही थी. जो शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत बनने वाली फिल्म थी. इसके बाद फराह ने शाहरुख के साथ Om Shanti Om बनाई. जो ब्लॉकबस्टर हो गई.

फिर फराह ने 2014 में 'हैप्पी न्यू ईयर' नाम की फिल्म बनाई. ये मल्टी-स्टारर हाइस्ट फिल्म थी. जिसने टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म किया. उसके बाद से फराह खान ने कोई फिल्म नहीं बनाई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो फराह शाहरुख को लेकर एक फिल्म प्लान कर रही हैं. मगर अभी कुछ फाइनल नहीं है. रिसेंटली एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भी फराह ने कहा कि वो अगली जो भी फिल्म बनाएगी, शाहरुख खान के साथ ही बनाएंगी. क्योंकि वो उनके लिए लकी मैस्कॉट हैं.

ख़ैर, जब तक मेकर्स की तरफ से या खुद शाहरुख खान की तरफ से कुछ भी फाइनल नहीं हो जाता, कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी. शाहरुख की बात करें, तो पिछले साल उनकी 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' आईं. तीनों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 2600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. आने वाले दिनों में शाहरुख 'किंग' नाम की फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होने वाली है. इसमें शाहरुख के साथ उनकी बिटिया सुहाना भी नज़र आएंगी.