The Lallantop

'जवान' की सक्सेस के बाद शाहरुख को धमकियां, दी गई Y+ सिक्योरिटी

रिपोर्ट्स के मुताबिक 05 अक्टूबर को महाराष्ट्र स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट यानी SID ने पुलिस कमिशनर, डिस्ट्रिक्ट पुलिस और स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट्स के साथ मीटिंग की. जिसके बाद तत्तकाल प्रभाव से शाहरुख खान की सिक्योरिटी को बढ़ाने और उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी जाने का आदेश दिया.

Advertisement
post-main-image
'जवान' के प्रेस इवेंट में शाहरुख खान.

Shahrukh Khan की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस साल एक-एक हज़ार करोड़ी दो फिल्में Pathaan और Jawan देने वाले शाहरुख को मुंबई पुलिस की तरफ से Y+ सिक्योरिटी दी गई है. इस सिक्योरिटी में 11 सिक्योरिटी पर्सन्स शामिल होंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को जानकारी मिली थी कि शाहरुख को अंडरवर्ल्ड से धमकियां आ रही हैं. इसलिए उनकी सिक्योरिटी टाइट की गई. हालांकि ये धमकियां किस प्रकार की हैं इसे लेकर पुलिस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक 05 अक्टूबर को महाराष्ट्र स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट यानी SID ने पुलिस कमिशनर, डिस्ट्रिक्ट पुलिस और स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट्स के साथ मीटिंग की. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से शाहरुख खान की सिक्योरिटी को बढ़ाने और उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी जाने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में शाहरुख खान की सिक्योरिटी का रिव्यू किया गया.

शाहरुख को मिले 11 सिक्योरिटी पर्सन्स में छह कमांडोज़, चार पुलिसवाले और एक ट्रैफिक क्लियरेंस गाड़ी विथ ड्राईवर दी गई है. पुलिस ने ये भी बताया कि ये सारे सिक्योरिटी वाले शाहरुख के बंगले मन्नत पर तैनात रहेंगे. इन्हें कमिटी के अगले आदेश तक शाहरुख की सुरक्षा में तैयार रहना होगा.

Advertisement

वहीं न्यूज़ 18 ने सोर्स के हवाले से बताया कि स्पेशल IGP दिलीप सावंत ने शाहरुख की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए लेटर लिखा था. जिसमें लिखा था,

''एक्टर शाहरुख खान को मिल रही धमकियों को देखते हुए सभी यूनिट कमांडोज़ से अनुरोध है कि उन्हें Y+ सिक्योरिटी प्रदान की जाए. इसे पेमेंट बेसिस पर तत्तकाल प्रभाव से लागू किया जाए. ये सिक्योरिटी अगले आदेश तक दी जाए. हाई-लेवल कमिटी में रिव्यू करके आगे का निर्णय लिया जाएगा. ''

महाराष्ट्र सरकार की पॉलिसी के अनुसार, सिक्योरिटी कवर उन नागरिकों को प्रदान किया जाता है जिन्हें जान का खतरा होता है. ऐसे मामलों में, नागरिकों को सुरक्षा के लिए फीस देनी पड़ती है या सिक्योरिटी अमाउंट जमा करना पड़ता है. इससे पहले नवंबर 2022 में सलमान खान को भी ये सुरक्षा दी गई थी. गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की तरफ से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के जवान के डिजिटल राइट्स के बाद सैटेलाइट राइट्स बहुत महंगे बिके हैं

Advertisement