The Lallantop

'देवा' और 'अर्जुन उस्तरा' के बाद एटली की इस मसालेदार फिल्म में शाहिद कपूर

Shahid Kapoor वाली फिल्म के साथ Atlee वो गलती नहीं करेंगे जो उन्होंने Varun Dhawan की Baby John के साथ किया.

Advertisement
post-main-image
शाहिद कपूर की 'देवा' का एक्शन खूब पसंद किया जा रहा है.

बीते दिनों Shahid Kapoor की Deva का टीज़र आया. जिसे देखने के बाद लोग तारीफ किए बिना रह नहीं पाए. शाहिद की एनर्जी, उनके एक्सप्रेशन और उनका एक्शन लोगों को खूब पसंद आया. अब खबर है कि शाहिद की अगली फिल्म ऐसे ही मसालेदार और सीटीमार होने वाली है. जिसे Shahrukh Khan की 1000 करोड़ी फिल्म देने वाले Atlee बनाने जा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

31 जनवरी को शाहिद कपूर की 'देवा' रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. उन्होंने Vishal Bhardwaj की अगली फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. जिसे मुंबई और देश के और कुछ अन्य हिस्सों में शूट किया जाना है. अब खबर है कि इस गैंगस्टर ड्रामा के बाद शाहिद की अगली फिल्म एटली के साथ होने वाली है. जिसे एटली के ही एक ऐसोसिएट डायरेक्ट करेंगे. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''शाहिद पिछले पांच महीनों से एटली के संग मीटिंग कर रहे हैं. वो एटली की एक मसालेदार एंटरटेनिंग फिल्म को लेकर उनसे चर्चा कर रहे हैं. जिसे एटली के ही एक ऐसोसिएट डायरेक्ट करेंगे. एटली इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे. शाहिद को ये रोल और ये स्क्रिप्ट दोनों ही पसंद आ गए हैं.''

Advertisement

सोर्स ने आगे बताया कि ये फिल्म किसी भी साउथ इंडियन फिल्म की कॉपी नहीं होगी. जैसा कि एटली की वरुण धवन वाली 'बेबी जॉन' के साथ हुआ. ये फिल्म थलपति विजय की पिक्चर 'थेरी' की रीमेक थी. जिस वजह से 'बेबी जॉन' फ्लॉप हो गई. सोर्स ने बताया,

''एटली ने खुद इस बार टीम के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट को डेवलप किया है. उन्हें लगता है कि इस रोल के लिए शाहिद कपूर ही बेस्ट होंगे. टीम अभी बहुत तेज़ी से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जल्द ही सारी चीज़ों को फाइनलाइज़ कर लिया जाएगा.''

बताया ये भी जा रहा है कि ये बड़े बजट की फिल्म होने वाली है. जिसमें शाहिद का रोल लार्जर देन लाइफ वाला होगा. उनके बहुत सारे एक्शन सीक्वेंसेस भी होंगे. उनको फुल टू हीरो अवतार में दिखाने की तैयारी चल रही है. वैसे फिलहाल ना तो एटली और प्रोडक्शन हाउस की तरफ से और ना ही शाहिद कपूर की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की कोई बात की गई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

Advertisement

इन सब के बीच शाहिद की 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. जिसमें वो एक पुलिसवाले के रोल में दिखाई देंगे. उनके साथ मूवी में पूजा हेगड़े, कुब्रा सेत और पवैल गुलाटी जैसे एक्टर्स होंगे. 

वीडियो: सलमान खान नहीं, सूरज बड़जात्या की 'प्रेम की शादी' में नजर आएगें शाहिद कपूर

Advertisement