The Lallantop

खुद रीमेक करा, शाहिद को रीमेक करने से मना क्यों कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा?

Sandeep Reddy Vanga, Animal के एक सीन में Kabir Singh को लाना चाहते थे. मगर ये सोचकर वो आइडिया छोड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
संदीप रेड्डी वांगा फिल्म 'एनिमल' में 'कबीर सिंह' का कैमियो रखने वाले थे. मगर ऐन वक्त पर प्लान ड्रॉप कर दिया.

Animal डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga का मानना है कि Shahid Kapoor को रीमेक फिल्में नहीं करनी चाहिए. वो शाहिद को समृद्ध कलाकार मानते हैं. उनका कहना है कि शाहिद ओरिजनल फिल्म में कमाल कर सकते हैं. इसलिए रीमेक्स का दामन उन्हें छोड़ देना चाहिए. बकौल संदीप, ये बात वो शाहिद को कई बार कह चुके हैं. ग़ौरतलब यह है कि वांगा ने ख़ुद उन्हें तेलुगु फिल्म Arjun Reddy की रीमेक Kabir Singh में कास्ट कर चुके हैं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीते दिनों संदीप रेड्डी वांगा ने ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा को एक इंटरव्यू दिया. इस बातचीत में कोमल ने उनसे 'एनिमल' में शाहिद कपूर को कास्ट न करने की वजह पूछी. जिसके जवाब में वांगा ने कहा,

"शाहिद जैसे एक्टर को रीमेक नहीं करना चाहिए. वो इतने अच्छे एक्टर हैं. किसी ओरिजनल फिल्म में भी कमाल करने का माद्दा रखते हैं. ये बात मैं उन्हें भी कई बार कह चुका हूं. 'एनिमल' के समय शाहिद का ख्याल नहीं आया. 'एनिमल' की कहानी काफी इमोशनल है. इसके लिए पहला नाम जो ज़ेहन में आया वो थे रणबीर कपूर. इसके पीछे कोई समीकरण नहीं थे. रणबीर से मुझे जो उम्मीदें थीं, उस पर वो खरे भी उतरे."

Advertisement

# 'एनिमल' में प्लान किया था शाहिद का कैमियो, ऐन वक्त पर हटा दिया 

इस पॉडकास्ट में संदीप रेड्डी ने ये भी बताया कि वो 'एनिमल' में शाहिद के कैमियो का विचार कर रहे थे. संदीप ने सोचा था कि जब रणविजय ('एनिमल' में रणबीर) हॉस्पिटल में एडमिट होगा, तब डॉक्टर होगा कबीर सिंह. पूरा किस्सा सुनाते हुए संदीप ने कहा, 

“मैंने सोचा कि रणविजय की तरह ही कबीर सिंह भी अग्रेसिव कैरेक्टर था. रणविजय का इलाज करने के लिए उसके जैसा ही आक्रामक डॉक्टर सही रहेगा. मैंने टीम में सबसे यह आइडिया डिस्कस किया. सभी इसे सुनकर उत्साहित हो गए. लगभग तय हो गया कि शाहिद का कैमियो रखा जाएगा. मगर अगले ही दिन मुझे लगा कि हम ओरिजनल आइडिया पर फिल्म बना रहे हैं. कैमियो की शोबाज़ी में मुझे नहीं पड़ना चाहिए. इसलिए हमने यह आइडिया ड्रॉप कर दिया.”

Advertisement

'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद 'जर्सी' और 'देवा' में नज़र आए. ये दोनों ही फिल्में साउथ की रीमेक्स हैं. 'जर्सी', गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी तेलुगु फिल्म थी. इसमें नानी लीड रोल में थे. 'देवा', मलयामल फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. एक फैक्ट ये भी है कि बीते एक-डेढ़ साल में आई लगभग सभी साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक्स बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. इनमें 'बेबी जॉन', 'लवयापा', 'शहज़ादा' और 'व्रिक्रम वेदा' जैसे नाम शामिल है. 'दृश्यम 2' एकमात्र अपवाद है. 

आने वाले दिनों में शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में नज़र आएंगे. जो कि गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की ज़िंदगी पर आधारित है. इसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी, रणदीप हुडा, नाना पाटेकर और विक्रांत मैस्सी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. शाहिद इससे पहले भी विशाल भारद्वाज के साथ ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ में काम कर चुके हैं. 

वीडियो: एटली शाहिद कपूर के साथ बड़ी फिल्म बनाएंगे, सलमान और शाहरुख खान के साथ पहले ही काम कर चुके हैं

Advertisement