The Lallantop

शाहिद कपूर की 'देवा' ने तो उम्मीद से बहुत कम कमाई की!

Shahid Kapoor की Deva, Rosshan Andrrews की ही Mumbai Police का रीमेक है. मगर शाहिद अब रीमेक बनाने से पहले ये एक बात अच्छी तरह से समझनी होगी.

Advertisement
post-main-image
शाहिद कपूर की 'देवा' से लोगों को क्या शिकायत है?

Shahid Kapoor की फिल्म Deva का काफी बज़ था. टीज़र-ट्रेलर के आने के बाद से ही लोग शाहिद की एनर्जी और Rosshan Andrrews के डायरेक्शन को देखना चाहते थे. पिक्चर रिलीज़ हुई. मगर इतनी कमाई नहीं कर पाई जितना मकर्स इससे उम्मीद कर रहे थे. शाहिद की पिछली फिल्म और पिछले साल दिसंबर में आई वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' से भी कम कमाई 'देवा' ने की.

Advertisement

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'देवा' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 05 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज़ मिले हैं. वर्ड ऑफ माउथ भी धीरे-धीरे लोगों के बीच हो रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर 'देवा' की कमाई में इज़ाफा हो सकता है. शाहिद कपूर की पिछली रिलीज़ फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने भी पहले दिन 7.02 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. हालांकि उसके पहले आई 'जर्सी' ने सिर्फ 2.93 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाई थी.

'देवा' से लोगों को ये शिकायत भी रही कि ये फिल्म रोशन की ही साल 2013 में आई पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' का रीमेक है. बस इसका क्लाइमैक्स बदल दिया गया है. 'देवा' की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो इंडिया में इसके कुल 5142 शोज़ चल रहे हैं. मुंबई में 899, दिल्ली एनसीआर में इसके 1336 शोज़ चल रहे हैं. शोज़ की ऑक्यूपेंसी 10.24 प्रतिशत रही. ज़्यादातर लोग इसके नाइट शोज़ देखने आए.अब देखना होगा वीकेंड पर ये पिक्चर कितनी कमाई करती है.

Advertisement

शाहिद कपूर के सबसे बड़ी बिगेस्ट सोलो रिलीज़ फिल्म 2019 में आई थी. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस पिक्चर का नाम था 'कबीर सिंह'. ये भी साल 2017 में आई तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. शाहिद ने उसके बाद भी नानी की फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक किया. अब एक बार फिर से वो 'मुंबई पुलिस' की रीमेक के साथ लौटे हैं. शाहिद को ये समझना होगा कि हर बार रीमेक वाला फॉर्मूला उनके लिए काम नहीं करने वाला. बीते दिनों वरुण धवन की 'बेबी जॉन' भी आई थी.जो विजय की फिल्म 'थेरी' का रीमेक थी. उसने पहले दिन तो 11 करोड़ से ओपनिंग ली. मगर 35 करोड़ से ऊपर लाइफटाइम कलेक्शन नहीं कर पाई.

शाहिद कपूर की कुछ पुरानी फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो -

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया - 9.02 करोड़ रुपये 
जर्सी - 2.93 करोड़ रुपये 
कबीर सिंह - 70.83 करोड़ रुपये 
बत्ती गुल मीटर चालू - 6.5 करोड़ रुपये 
पद्मावत - 24 करोड़ रुपये

Advertisement

2022 के बाद 'देवा', शाहिद कपूर की दूसरी बिग स्क्रीन रिलीज़ है. शाहिद इन दिनों ओटीटी पर भी काफी एक्टिव है. उनकी वेब सीरीज़ 'फर्ज़ी' लोगों को काफी पसंद आई. इसके अलावा 2023 में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म 'बल्डी डैडी' भी आई थी. जिसे भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. 

वीडियो: शाहिद कपूर की 'देवा' देख लोग मेकर्स से क्यों चिढ़े?

Advertisement