Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan की रिलीज़ डेट को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं. लेकिन अब शाहरुख खान ने खुद ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस कर डाली है. फिल्म 07 सितंबर को रिलीज़ होगी. पहले इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट थी 02 जून. मीडिया में खबरें आई कि फिल्म के VFX का काम पूरा नहीं हुआ है. उस चक्कर में इसे खिसकाया जाएगा. पहले खबर आई थी कि ‘जवान’ 11 अगस्त को रिलीज़ हो सकती है. उसी दिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ भी आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने शाहरुख से बात की. कि वो अपनी फिल्म को पुश कर लें. बताया जा रहा है कि इसके बाद शाहरुख ने करण जौहर से बात की और अपनी फिल्म की नई रिलीज़ डेट लॉक की.
'जवान' की रिलीज़ डेट आ गई, शाहरुख ने खुद ऐलान किया
पहले 25 अगस्त को फिल्म की रिलीज़ डेट बताया जा रहा था.
.webp?width=360)
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 04 मई की सुबह 11 अगस्त को रिलीज़ डेट के तौर पर तय किया गया. उसके बाद 05 मई की सुबह रिलीज़ डेट हो गई 25 अगस्त. लेकिन शाम होते-होते मेकर्स ने 07 सितंबर के साथ जाने का फैसला किया. 11 अगस्त वाला लंबा वीकेंड है. बड़ी फिल्मों को फायदा मिलेगा. इस वजह से ‘जवान’ के मेकर्स उस दिन अपनी फिल्म रिलीज़ करना चाह रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रणबीर और भूषण कुमार ने शाहरुख से बात की. कि वो लोग पिछले दो सालों से 11 अगस्त को ‘एनिमल’ के लिए लॉक कर के बैठे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि रणबीर से बात हो जाने के बाद शाहरुख ने करण जौहर को कॉल किया. पूछा कि क्या उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को ही रिलीज़ होने जा रही है.
रिपोर्ट में कोट किये गए सोर्स ने इस बारे में बताया,
जब करण ने कंफर्म किया कि वो अपनी फिल्म डिले नहीं कर रहे, तब शाहरुख ने तय किया कि वो 25 अगस्त को अपनी फिल्म लाएंगे. हालांकि बाद में इसे बदलकर 07 सितंबर कर दिया गया.
अगर शाहरुख अपनी फिल्म 25 अगस्त को लाते तो इससे ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’ की कमाई की विंडो कम हो जाती. सितंबर के पहले हफ्ते में कोई मेजर फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही. ‘जवान’ के सामने कोई कॉम्पिटीशन नहीं होगा. अभी तक के कैलेंडर के हिसाब से उस महीने सिर्फ एक ही बड़ी फिल्म आने वाली है. वो है प्रभास की ‘सालार’. हालांकि वो भी 28 सितंबर को रिलीज़ होगी. तब तक निर्विरोधी रूप से ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस रन चलता रहेगा.
वीडियो: शाहरुख खान के जवान की नई रिलीज डेट, रणवीर की एनीमल और सनी देओल की गदर 2 से नहीं टकराएगी