The Lallantop

शाहरुख खान ने धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देते हुए अपना दिल खोल दिया

धर्मेंद्र ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के 'दीवानगी-दीवानगी' गाने में कैमियो किया था.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि धर्मेंद्र उनकी ज़िंदगी के पहले सुपरहीरो थे.

24 नवंबर को Dharmendra का निधन हो गया. कई एक्टर्स उनके अंतिम दर्शन के लिए शमशान घाट पहुंचे. कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. Shah Rukh Khan ने धर्मेंद्र के साथ अपनी सालों पुरानी तस्वीर पोस्ट की. साथ में लिखा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"धरम जी, आपकी आत्मा को शांति मिले. आप मेरे लिए पिता समान से कम नहीं थे. आपने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया. इसके लिए दिल से धन्यवाद. आपका जाना सिर्फ़ आपके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि सिनेमा और दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है. आप हमेशा अमर रहेंगे. आपकी आत्मा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के ज़रिए हमेशा ज़िंदा रहेगी. आपको ढेर सारा प्यार हमेशा."

dharmendra
शाहरुख खान का पोस्ट.

शाहरुख अक्सर धर्मेंद्र के साथ अपने प्रेम और सम्मान का इज़हार करते रहे हैं. इस दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो मंच से धर्मेंद्र का ज़िक्र करते हुए कहते हैं,

Advertisement

"मैं जब पहली बार मुंबई आया था तो मुझे याद है कि धरम जी से मेरी मुलाकात हुई थी. मुझे उनके हाथ का साइज़ आज भी याद रहता है. इतने बड़े से हाथ. दूसरी बात ये कि धरम जी ने मुझे गले लगाकर पंजाबी में कुछ कहा था. पूरा नहीं बता सकता यहां पर लेकिन एक आइडिया दे सकता हूं. उन्होंने कहा- ‘ओए! तेनु कोई कुछ भी कहे ना ऐत्थे मुंबई विच, तो ओना दा वे कुछ-कुछ विच पा दंगा’. एक वो दिन है और एक आज का दिन है, कोई भी पंगे लेता है न मुझसे, तो मैं कहता हूं कि धरम जी को फोन कर दूंगा."

वो आगे कहते हैं,

"वो हमेशा हम पर लुटाते रहे. मैं घायल था तो वो मेरे घर आए. मेरी वाइफ़ का परिवार जब मुंबई आया था तो सबसे पहले धरम जी के घर के बाहर गया और अपना सम्मान जताया. हम सब उनके बड़े फैन हैं. सिर्फ़ उस एक्टिंग के नहीं जो उन्होंने अपने लंबे करियर में की है. हम उनके फैन हैं उनकी ईमानदारी, अच्छाई, अक्खड़पन और मर्दानगी के भी, जिनके धर्मेंद्र जी की पहचान है. मैं इवेंट में आया तो तबतक सनी और बॉबी देओल आए हुए नहीं थे. ऐसे में किसी ने कहा कि धरम जी का परिवार आया नहीं है. तो मैंने कहा कि पूरा परिवार आया तो है. ये बैठा तो है शाहरुख देओल साथ में."

Advertisement
dharmendra
धर्मेंद्र ने 2024 में शाहरुख के लिए ये पोस्ट शेयर की थी.

शाहरुख ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि धर्मेंद्र उनकी ज़िंदगी के पहले सुपरहीरो थे. बचपन में वो उनकी तरह ही बाल कटवाया करते थे. 'ओम शांति ओम' में 'दीवानगी-दीवानगी' गाने में धर्मेंद्र और शाहरुख का डांस लोग आज भी याद करते हैं. शाहरुख ने उस कैमियो के लिए कई बार उनका शुक्रिया किया है.

वीडियो: धर्मेंद्र को प्रेरणा मानने वाले मुकेश ऋषि ने बताया, सेट पर उनसे मिलने क्यों नहीं गए?

Advertisement