The Lallantop

दिवाली पर आई वो 10 फिल्में जिन्होंने कमाई के छप्पर फाड़ दिए!

साल 2025 में दिवाली रिलीज़ेस को लेकर ज़्यादा बज़ नहीं है. मगर ऐसा हमेशा नहीं था. इन फिल्मों ने दिखाया कि दिवाली पर फिल्म इंडस्ट्री में कैसे धन की वर्षा होती थी.

Advertisement
post-main-image
दिवाली 2025 पर 'थामा' और 'दीवानियत' आपस में भिड़ने वाली हैं.

दिवाली रिलीज़. फिल्म इंडस्ट्री में ये एक टर्म है. स्टार्स बहुत पहले से गुणाकार-भागाकार करने लगते हैं, ताकि अपनी फिल्म को दिवाली वाली रिलीज़ बना सकें. एक समय था जब Shah Rukh Khan की फिल्में दिवाली पर आती थीं. ये तय सा हो गया था कि अगर दिवाली है तो शाहरुख की फिल्म आएगी ही. लेकिन अब समय बहुत बदल गया है. साल 2025 में ऐसा आलम है कि दिवाली रिलीज़ेस को लेकर खास बज़ नहीं बन पा रहा है. 21 अक्टूबर 2025 के दिन सिर्फ दो हिन्दी फिल्में आपस में भिड़ रही हैं. पहली है आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना की ‘थामा’ और दूसरी है हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘दीवानियत’. इस बार भले ही दिवाली से पहले बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा बज़ नहीं, मगर एक समय ऐसा भी था जब इस हफ्ते में आने वाली फिल्में जमकर पैसा फोड़ती थीं. दर्शकों की उत्सुकता का कोई पारावार नहीं होता था. कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो दिवाली पर रिलीज़ हुईं और बॉक्स ऑफिस की दशा-दिशा बदल डाली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

#1. टाइगर 3 
डायरेक्टर: मनीष शर्मा 
कास्ट: सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी 
रिलीज़ डेट: 12 नवंबर 2023

जनवरी 2023 में शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ आई. फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया और मजमा लूट लिया. फिर शाहरुख ने हिसाब चुकाया और ‘टाइगर 3’ में कैमियो किया. ‘टाइगर 3’ भले ही सलमान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से नहीं है, फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ भी नहीं मिले, लेकिन उसके बावजूद इसने सही कमाई कर ली थी. रविवार के दिन सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने 450 करोड़ रुपये से ज़्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.

Advertisement

#2. सूर्यवंशी 
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी 
कास्ट: अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन
रिलीज़ डेट: 05 नवंबर 2021

कोविड-19 पैंडेमिक के बाद हिन्दी फिल्में सिनेमाघरों पर लड़खड़ा रही थीं. भारी-भरकम बजट के साथ बनकर तैयार हुई फिल्में ब्रेक ईवन भी नहीं कर पा रही थीं. फिर आती है ‘सूर्यवंशी’ और दिखाती है कि सिनेमा अभी बाकी है. सिर्फ ओटीटी ही सिनेमा का भविष्य नहीं होने वाला. अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के साथ बनी इस फिल्म ने पहले दिन करीब 26 करोड़ रुपये कमाए. आगे ये फिल्म देशभर से 196 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती है.

#3. हाउसफुल 4 
डायरेक्टर: फरहाद सामजी 
कास्ट: अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख 
रिलीज़ डेट: 25 अक्टूबर 2019

Advertisement

बहुत सारे फैन्स सोचते हैं कि ‘हाउसफुल 2’ के बाद इस फ्रैन्चाइज़ को आगे नहीं बढ़ना चाहिए था. वो बिल्कुल सही सोचते हैं. दूसरे पार्ट के बाद सिर्फ फ्रैन्चाइज़ के नाम को भुनाने के लिए फिल्में बनाई गईं. हर फिल्म के साथ मेकर्स कहानी से दूर और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के ज़्यादा पास पहुंच रहे थे. ‘ओम शांति ओम’ के बाद ‘हाउसफुल 4’ में भी पुनर्जन्म वाला ऐंगल था. इन दोनों फिल्मों की सफलता ने एक बात सिद्ध कर दी कि पुनर्जन्म वाली कहानियों की लोकप्रियता सिर्फ मनमोहन देसाई और सुभाष घई वाले दौर तक ही सीमित नहीं थी. ‘हाउसफुल 4’ में मेकर्स ने नो-ब्रेनर कॉमेडी बेची और दर्शकों ने इसे खरीदा भी. नतीजतन फिल्म ने इंडिया में 194 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया.

#4. प्रेम रतन धन पायो 
डायरेक्टर: सूरज बड़जात्या 
कास्ट: सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश 
रिलीज़ डेट: 12 नवंबर 2015

सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. लंबे अंतराल के बाद ये जोड़ी फिर साथ आई और ‘प्रेम रतन धन पायो’ बनाई. जनता को लगा कि दोनों ने फिल्म बनाई है तो इनकी पुरानी फिल्मों जैसी ही होगी. लेकिन ऐसा नहीं था. ‘प्रेम रतन धन पायो’ सलमान और सूरज, दोनों के करियर की सबसे कमज़ोर फिल्मों में से एक बनी. फैन्स को इस बात से कोई सरोकार नहीं था. उन्होंने सिनेमाघर हाउसफुल किए और उसकी बदौलत ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 210 करोड़ रुपये की कमाई की.

#5. हैप्पी न्यू ईयर 
डायरेक्टर: फराह खान 
कास्ट: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन 
रिलीज़ डेट: 24 अक्टूबर 2014

अगर कभी हिन्दी सिनेमा की ब्रेनलेस फिल्मों की लिस्ट बनेगी तो उसकी ताजपोशी में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ज़रूर शामिल होगी. फिल्म की कहानी ऐसे चलती है कि आप अपने आप से लगातार पूछते हैं, ‘कुछ भी, मतलब कुछ भी’. अगर लगे कि हम कुछ भी लिख रहे हैं तो फिल्म से एक बार अनुराग कश्यप और विशाल ददलानी वाला सीन याद कर लीजिएगा. ऐसी आलोचना के बावजूद फराह खान को मालूम था कि वो क्या कर रही हैं. उन्होंने इस फिल्म से एक बार फिर साबित किया कि एंटरटेनमेंट पर उनकी कितनी गहरी पकड़ है. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. 200 करोड़ क्लब में शुमार हुई थी.

#6. सन ऑफ सरदार 
डायरेक्टर: अश्विनी धीर 
कास्ट: अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त            
रिलीज़ डेट: 13 नवंबर 2012

‘पाजी, कदी हस वी दिया करो’. एक समय था जब ये डायलॉग फनी हुआ करता था. और वो समय था 2012 में. 2025 में अगर ये डायलॉग बोलने की कोशिश करेंगे तो मुमकिन है कि आपके बगल में बैठा शख्स अपनी कुर्सी को दूर खिसका ले. ‘सन ऑफ सरदार’ इंटलेक्चुअल किस्म की कॉमेडी नहीं थी. उसने जो दिखाया, वही बेचा. ज़्यादा दिमाग लगाने वाली कॉमेडी नहीं थी और यही पहलू ऑडियंस को जमा भी. मुकुल देव और विंदु दारा सिंह जैसे एक्टर्स के किरदार यादगार बने. ‘सन ऑफ सरदार’ को करीब 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. इंडिया में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 105 करोड़ रुपये रहा.

#7. जब तक है जान 
डायरेक्टर: यश चोपड़ा 
कास्ट: शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा
रिलीज़ डेट: 13 नवंबर 2012

‘जब तक है जान’ को बहुत कारणों से याद किया जाता है. ये यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म की रिलीज़ से पहले अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच ठन गई थी. ‘जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ का क्लैश होने वाला था. दोनों चाहते थे कि उन्हें ज़्यादा स्क्रीन मिलें. इसी बात पर दोनों पक्षों में अनबन हुई मगर समय के साथ रिश्ते बेहतर हो गए. ‘जब तक है जान’ को 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके बाद फिल्म ने देशभर से 120 करोड़ रुपये कमाए थे.

#8. ओम शांति ओम 
डायरेक्टर: फराह खान 
कास्ट: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल 
रिलीज़ डेट: 09 नवंबर 2007

प्योर बॉलीवुड मसाला फिल्म. फराह खान ने अपने ढंग से बॉलीवुड को ट्रिब्यूट दिया. शुरू में शाहरुख खान फिल्म के पुनर्जन्म वाले आइडिया को लेकर झिझक रहे थे, लेकिन फराह की सलाह मानकर उन्होंने फिल्म की और अपने करियर में एक सुपरहिट फिल्म जोड़ ली. इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया. शाहरुख और दीपिका की जोड़ी की नींव रखी. ‘ओम शांति ओम’ ने इंडिया में करीब 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

#9. कुछ कुछ होता है 
डायरेक्टर: करण जौहर 
कास्ट: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल 
रिलीज़ डेट: 16 अक्टूबर 1998 

आदित्य चोपड़ा को असिस्ट करने के बाद करण जौहर अपनी फिल्म बनाना चाहते थे. उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ की कहानी रची. दोस्त शाहरुख खान ने वादा किया था कि जब भी पहली फिल्म बनाओगे, मैं हाज़िर रहूंगा. शाहरुख ने अपना वादा निभाया भी. नब्बे के दशक में इंडियन मार्केट ने अपने दरवाज़े पूरी दुनिया के लिए खोल दिए थे. करण जौहर उसी मार्केट को टारगेट करना चाहते थे. उन्होंने उस जनता को ध्यान में रखकर फिल्में बनाईं और कामयाब भी हुए. ‘कुछ कुछ होता है’ ने इंडिया में 65 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 25.99 करोड़ रुपये का रहा था.

#10. बाज़ीगर 
डायरेक्टर: अब्बास-मुस्तन 
कास्ट: शाहरुख खान, काजोल, शिल्पा शेट्टी 
रिलीज़ डेट: 12 नवंबर 1993

शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म. शाहरुख ने इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. जिस रात उन्हें ये अवॉर्ड मिला, वो सीधा अब्बास-मुस्तन के पास पहुंच गए. उनका शुक्रिया अदा किया. कहा कि आप दोनों ने मेरी ज़िंदगी बदल दी. अब्बास-मुस्तन हॉलीवुड की फिल्में उठाकर छाप देते थे. ‘बाज़ीगर’ के साथ भी ऐसा ही था. लेकिन इंटरनेट आने से पहले किसी को भी ऐसी बातों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और सबसे बड़ा गिफ्ट शाहरुख खान को दिया. अब वो एस्टैब्लिश हो चुके थे.

ऐसा नहीं है कि दिवाली पर आई सभी फिल्में कामयाब ही हुई हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, ‘मैं और मिसेज़ खन्ना’, ‘क्योंकि’, ‘एक्शन रीप्ले’ और ‘सांवरिया’ वो बड़ी फिल्में थीं जो दिवाली पर रिलीज़ तो हुईं, लेकिन उनका रॉकेट फुस्स पड़ गया था. अब ‘थामा’ और ‘दीवानियत’ कैसा परफॉर्म करती हैं, ये देखना होगा.                

वीडियो: शाहरुख़, सलमान और आमिर तीनो एक साथ स्टेज शेयर करेंगे? कौन है इन तीनो को साथ लाने वाला?

Advertisement