Jawan का एक सीन खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख एक स्पीच देते हैं. सिनेमाघर में बैठे लोगों का खून गर्म होता है. लेकिन उससे बाहर X (हमारी स्मृतियों में अभी भी ‘ट्विटर’) पर कुछ लोग लिखते हैं कि इस सीन के ज़रिए शाहरुख ने पॉलिटिकल कमेंट्री की है. जिस समय में फिल्म स्टार्स राजनेताओं और सरकार के पक्ष में ट्वीट करते हैं, ऐसे समय में शाहरुख डायरेक्ट कमेंट करने से बचते रहे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय भी उन्होंने पब्लिक में आकर कुछ नहीं कहा. उस वजह से कुछ लोग इस फिल्म को उनके जवाब की तरह देख रहे हैं. हालांकि शाहरुख ने कभी भी खुद ऐसा नहीं कहा. लोग बस अपनी पॉलिटिक्स के हिसाब से गणित निकाल रहे हैं.
'जवान' की जिस वायरल स्पीच में लोगों ने राजनीति निकाली, उस पर शाहरुख ने क्या कहा?
बीते कुछ वक्त में शाहरुख और उनके परिवार के साथ जो भी घटा, लोग इस सीन को उस सब से जोड़कर देख रहे थे.

यह भी पढिए - 'जवान' के बाद आने वाली शाहरुख की 6 फिल्में, जो तूफान उठाकर रख देंगी
खैर ‘जवान’ की रिलीज़ के बाद से शाहरुख अपने फैन्स को X पर जवाब दे रहे हैं. फैन क्लब के वीडियोज़ पर रिएक्ट कर रहे हैं. उसी दौरान किसी ने वायरल सीन का ज़िक्र किया. शाहरुख का भी जवाब आया. सुनील नाम के एक यूज़र ने लिखा,
सर मैं कोई स्पॉइलर नहीं देना चाहता लेकिन एंड में क्या कमाल की स्पीच थी.
फिल्म के अंत में एक सीन है, जहां शाहरुख का कैरेक्टर आज़ाद देश के लोगों से सीधी बात करता है. उसी दौरान वो सोच-समझकर वोट देने की अपील करता है. शाहरुख ने सुनील को जवाब दिया,
अरे उसमें स्पॉइलर नहीं है. देश की भलाई के लिए सब स्पॉइलर माफ. हर किसी को अपने वोट देने के अधिकार को ज़िम्मेदारी और समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए. पर हां, इसको छोड़ के बाकी फिल्म के स्पॉइलर मैं नहीं बता रहा हूं. और आप भी मत बताना प्लीज़.
जिस वायरल मोनोलॉग की बात हो रही, शाहरुख उसके शुरुआत में कहते हैं कि हम मोटरसाइकिल लेते वक्त हम उसकी माइलेज, आफ्टर सेल सर्विस के बारे में पूछते हैं. पेन खरीदते वक्त घिसापीटी करते हैं. हर जगह, हर वक्त, हर चीज़ के लिए सवाल करते हैं. पांच घंटे चलने वाली कछुआछाप के लिए इतने सवाल करते हैं. इससे मच्छर तो मरेगा ना! ये बदबू तो नहीं देगी! लेकिन पांच साल तक अपनी सरकार चुनते वक्त एक सवाल नहीं करते. कुछ नहीं पूछते. वो आगे कहते हैं:
पैसा, जात-पात, धर्म, सम्प्रदाय के लिए वोट देने के बजाय, जो आपसे वोट मांगने आए, उससे सवाल पूछो.
पूछो उससे, अगले पांच साल तक तुम मेरे लिए क्या करोगे? मेरे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करोगे? उन्हें नौकरी दिलाने के लिए क्या करोगे? मैं अगर बीमार पड़ गया, तो मेरे परिवार के लिए क्या करोगे? अगले पांच साल तक तुम मेरे देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या करोगे?
वोट देने से पहले, जिस उंगली का आप इस्तेमाल करते हैं, उस उंगली के ज़रिए सवाल करो. क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे. तो देश की हेल्थ सर्विस सिस्टम सुधारने के लिए, गरीब किसानों की मदद के लिए कोई विक्रम राठौड़ या आज़ाद की ज़रुरत नहीं होगी.
आपकी उंगली ही काफी है. क्योंकि आपकी उंगली में बहुत ताकत है. मेरी ये डिमांड पूरी करोगे, तो आज़ादी किसको मिलेगी. आपको, सबको. आज़ादी गरीबी से. आज़ादी अन्याय से. आज़ादी करप्शन से. थोड़ा सा अपनी इस उंगली पर विश्वास करो. उसे यूज करो. जय हिन्द.
लोगों ने सिनेमाघर में फिल्म के सीन्स से जुड़ी फोटोज़ खींची और वीडियो बनाए. उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसके बाद से रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ऐसे कंटेंट पर स्ट्राइक भेजकर उसे हटवा रहा है. स्पॉइलर्स रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. हालांकि ‘जवान’ का मोनोलॉग भी धड़ल्ले से शेयर हो रहा है. शाहरुख के जवाब से लग रहा है कि उस पर स्ट्राइक नहीं भेजी जाएगी. उन्होंने खुद कहा कि उसमें स्पॉइलर का रिस्क नहीं.
वीडियो: जवान से शाहरुख खान का सीन वायरल हुआ, लोगों ने पॉलिटिक्स निकाल ली