The Lallantop

शाहरुख की 'किंग' और 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में होगा साल का सबसे तगड़ा क्लैश!

'रामायण' से क्लैश टालने के चक्कर में शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर की 'एवेंजर्स: डूम्सडे' से पंगा ले लिया है. इस बात से शाहरुख फैन्स खफा हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
'किंग' में शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना खान पहली बार साथ काम करेंगे.

Shah Rukh Khan और Siddharth Anand की Pathaan ने बॉक्स ऑफिस पर हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. अब ये जोड़ी King के लिए दोबारा साथ आ रही है. ये 2026 की सबसे चर्चित भारतीय फिल्म है. इसलिए इसकी रिलीज़ को लेकर फैंस के बीच अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. खबर है कि मेकर्स इस मूवी को क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ करने वाले हैं. अगर ऐसा हुआ, तो 'किंग' का मुकाबला Avengers: Doomsday और Dune 3 से होना तय है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 

“शाहरुख और सिद्धार्थ कई रिलीज़ डेट्स पर चर्चा कर रहे थे. इनमें 4 दिसंबर और 25 दिसंबर सबसे आगे थे. सभी ऑप्शंस पर सोच-विचार करने के बाद उन्होंने अपनी एक्शन मूवी के लिए क्रिसमस 2026 की रिलीज़ डेट तय कर ली है.”

Advertisement

शाहरुख ने 04 दिसंबर की डेट को रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' की वजह से स्किप किया. वो फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी. ऐसे में उसे अच्छा-खासा रनटाइम मिलना तय है. प्लस उस फिल्म को श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है. इसलिए मेकर्स 'किंग' और 'रामायण' की रिलीज़ के बीच बड़ा गैप रखना चाहते हैं. सूत्र के मुताबिक,

"शाहरुख और सिद्धार्थ रामायण से दूरी बनाए रखना चाहते हैं. वो इसलिए क्योंकि ये फिल्म ज़बरदस्त कमाई कर सकती है. वो इस मूवी के बिज़नेस पर किसी भी तरह का असर नहीं डालना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने अपनी फिल्म को क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ करने का फैसला किया है. इससे रामायण और किंग के बीच 45 दिनों का फासला रहेगा. इससे दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा टाइम और स्पेस मिल सकेगा."

मेकर्स पहले 'किंग' को 02 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर लाना चाहते थे. मगर शाहरुख की इंजरी के वजह से मूवी डिले हो गई. अब इसे 2026 के क्रिसमस पर लाने की चर्चा तेज़ है. पहले इस दिन विकी कौशल की 'महावतार' आने वाली थी. मगर 'लव एंड वॉर' में हुई देरी के कारण, वो फिल्म भी टल चुकी है.

Advertisement

ऐसे में ये तो तय है कि क्रिसमस पर कोई दूसरी बड़ी भारतीय फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली है. बावजूद इसके, 25 दिसंबर को शाहरुख एक ऐतिहासिक क्लैश का हिस्सा बनने जा रहे हैं. दरअसल 18 दिसंबर को मार्वल की 'अवेंजर्स: डूम्सडे' और 'ड्यून पार्ट 3' रिलीज़ होने वाली हैं. ये दुनिया की दो सबसे बड़ी फिल्में हैं. रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस क्लैश को 'ड्यून्सडे' नाम दिया है. 

इन दोनों ही फिल्मों की इंडिया में काफी फॉलोइंग है. ऐसे में उनके हफ़्ते भर बाद 'किंग' का आना, रिस्की मगर मज़ेदार है. 'ड्यून 3' और 'डूम्सडे' के मामले में मार्वल वालों का पलड़ा भारत में थोड़ा भारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश में 'एवेंजर्स' का एक बड़ा फैनबेस है. ऐसे में भारतीय ऑडियंस के बीच ज्यादा बड़ा मुकाबला 'डूम्सडे' और 'किंग' के बीच होगा. मगर ‘किंग’ के मेकर्स भारत में शाहरुख खान के स्टारडरम को लेकर आश्वस्त हैं. मगर विदेशों में ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’, ‘किंग’ की कमाई में ज़रूर सेंध मारेगी. इसी बात से शाहरुख खान के फैन्स नाखुश हैं. उनका मानना है कि ‘किंग’ के लिए कोई ऐसी तारीख चुननी चाहिए जो बिल्कुल खाली हो. 

हालांकि शाहरुख की फिल्म के पास भारत में बड़ा कलेक्शन करने का मौका है. इससे पहले ‘धुरंधर’ भी 'अवतार: फायर एंड ऐश' को भारत में पटकनी दे चुकी है. शाहरुख भी ‘डूम्सडे’ के साथ ऐसा कर सकते हैं. मगर उसके लिए 'किंग' का कॉन्टेन्ट दमदार होना चाहिए. हालांकि फिलहाल ‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर चल रही खबरें अटकलों की श्रेणी में हैं. क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने ऑफिशियली कुछ भी अनाउंस नहीं किया है. 

वीडियो: IMDb की मोस्ट एंटीसिपेटिड लिस्ट में ‘किंग’ ने ‘रामायण’ और ‘धुरंधर’ को पछाड़ा

Advertisement