The Lallantop

शाहरुख खान अपनी हर फिल्म को खुद बैठकर एडिट करते हैं - विशाल पंजाबी

Vishal Punjabi ने बताया कि कैसे उन्होंने Shah Rukh Khan की नौकरी की वजह से अपना कॉलेज छोड़ दिया था.

post-main-image
विशाल ने 10 साल तक शाहरुख के साथ काम किया.

Vishal Punjabi एक Celebrity Wedding Filmmaker हैं. Ranveer Singh-Deepika Padukone से लेकर Virat Kohli-Anushka Sharma की शादी को उन्होंने ही शूट किया था. बीते कुछ दिनों से विशाल लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने Shah Rukh Khan के बारे में बात की. बताया कि जब वो लंदन में रहते थे तब उन्होंने शाहरुख को लेटर लिखा, और फिर उनके साथ काम करने लगे. DJ Simz नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में विशाल ने बताया,

मैं शाहरुख के साथ काम करना चाहता था. मैंने उन्हें चिट्ठी लिखी और मुझे काम मिल गया. मेरे दोस्तों को यकीन नहीं हुआ कि मैं शाहरुख खान के साथ काम करने वाला हूं. वो उस समय एक वेबसाइट लॉन्च करने वाले थे. वो बॉलीवुड पोर्टल बनाने वाले थे और चाहते थे कि उसे कोई डिज़ाइन करे. मैं तब एक कूल डिज़ाइनर था. मैंने कुछ वेबसाइट भी बनाई थीं. शाहरुख ने मुझे खोज लिया. पहला मौका मिलते ही मैं वहां पहुंच गया. 

विशाल ने बताया कि वो तब 19 साल के थे. छह महीने पहले ही कॉलेज जॉइन किया था. जैसे ही उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला, उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया,

शाहरुख बहुत अच्छे मेंटोर थे. सिनेमा के बारे में मुझे सबकुछ सिखाया. मैंने उनके साथ करीब 10 साल तक काम किया. उसके बाद मैंने अपनी कंपनी शुरू कर दी. मेरे तीन मेंटोर थे – शाहरुख, फराह खान और संतोष सिवन. शुरुआत में मैं एक डिज़ाइनर था. शाहरुख की जिस कंपनी के लिए मैं डिज़ाइन करने गया था, वो छह महीने में ही बंद हो गई. कंपनी में आर्थिक समस्या हो गई थी. उसके बाद मैंने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया. मैंने बिल्कुल ज़ीरो से शुरुआत की. बाद में मेरी डिज़ाइन स्किल काम आने लगी, क्योंकि मैंने उनके लिए विज़ुअल इफेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया. मैंने शाहरुख की तीन-चार फिल्मों के लिए ये काम किया. 

आगे विशाल ने शाहरुक की एडिटिंग स्किल पर बात की. उनका कहना था,

मैंने अपने करियर में जितने भी एडिटर्स के साथ काम किया है, शाहरुख बेस्ट एडिटर्स में से एक हैं. वो जितनी भी फिल्में शूट करते हैं या उनमें एक्टिंग करते हैं, उन सभी को खुद एडिट करते हैं. वो एडिटर के साथ बैठकर हर एक सीन पर काम करते हैं. वो बहुत ज़्यादा काम करते हैं.  

बता दें कि फिलहाल शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में व्यस्त हैं. इस एक्शन फिल्म में सुहाना खान भी उनके साथ नज़र आएंगी. हाल ही में खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन फिल्म के विलन होंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक इकलौते विलन नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक,

अभिषेक बच्चन तो फिल्म में मेन विलन होंगे ही. उनके अलावा फिल्म में मल्टीपल विलन भी होंगे. अभी इन नेगेटिव रोल्स को प्ले करने के लिए कास्ट को फाइनल नहीं किया गया है. टीम लगातार इस पर काम कर रही है और एक्टर्स की तलाश भी जारी है. एक बार जब सारे नेगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर्स को फाइनल कर लिया जाएगा तो नवंबर तक ये फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. 

‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. वहीं सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के एक्शन की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. मेकर्स का प्लान है कि 2025 में ‘किंग’ को रिलीज़ किया जाए. 
      
 

वीडियो: ह्यू जैकमैन ने बताया कि शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म बनाने को लेकर बातचीत हुई