02 नवंबर को Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर देश-दुनिया के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं. मगर इन सबके बीच Akshay Kumar के बड्डे विश ने खूब चर्चा बटोरी. उन्होंने शाहरुख के 60 साल पूरे करने पर एक मज़ेदार पोस्ट किया था. अब इस पर शाहरुख ने भी जवाब दिय है.
अक्षय कुमार ने मज़ेदार बड्डे विश किया, शाहरुख के जवाब ने मजमा लूट लिया
अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को विश करते हुए लिखा था- शक्ल से 40, अक्ल से 120.


अक्षय ने 02 नवंबर को शाहरुख के साथ वाली 90 के दौर की एक फ़ोटो शेयर की. अक्षय ने उन्हें विश करते हुए लिखा,
"इस खास दिन पर तुझे बहुत-बहुत शुभकामनाएं, शाहरुख. 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से. शक्ल से 40, अक्ल से 120. हैप्पी बर्थडे दोस्त. स्टे ब्लेस्ड."

शाहरुख और अक्षय दशकों से एक ही इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मगर दोनों ने कभी साथ में कोई फुल फ्लेज्ड फिल्म नहीं की. ‘दिल तो पागल’ है में अक्षय ने गेस्ट रोल किया. ‘हे बेबी’ के गाने में शाहरुख नज़र आए. उसके अलावा ये लोग एक पान मसाला के ऐड में साथ दिखे थे. ऐसे में शाहरुख को लेकर किया अक्षय का ये ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया. 04 नवंबर को शाहरुख ने इसका जवाब भी दिया. अक्षय की सुबह जल्दी उठने की आदत पर चुटकी लेते हुए उन्होंने लिखा,
"मुझे हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए शुक्रिया अक्की. मुझे अच्छा दिखने और स्मार्टली सोचने का सीक्रेट तूने ही सिखाया है. अब खिलाड़ी की तरह जल्दी उठना भी सिखा दे."

शाहरुख खान कई बार बता चुके हैं कि वो रात को देरी से सोते हैं. और सुबह लेट उठते हैं. वहीं अक्षय कुमार रात को जल्दी सोते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं. एक इंटरव्यू में शाहरुख से पूछा गया कि उन्होंने आज तक अक्षय के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं की, तो शाहरुख ने यही जवाब चिपकाया था. उन्होंने कहा था कि जब अक्षय उठते हैं, तब वो सोने जाते हैं. ऐसे में दोनों की टाइमिंग मैच नहीं हो पाएगी. इसीलिए उन्होंने कभी साथ में कोई फिल्म नहीं की.
शाहरुख के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में SRK डे नाम का इवेंट रखा गया था. इस दौरान शाहरुख दुनियाभर से आए अपने 300 से ज़्यादा फैंस से मिले. उनसे बातचीत की. उनके सवालों के जवाब दिए. इसी दिन शाहरुख की अगली फिल्म ‘किंग’ का अनाउंसमेंट टीज़र भी लॉन्च किया गया था.
वीडियो: IMDB की Most Prolific Headliners लिस्ट जारी, शाहरुख खान ने सबको पीछे छोड़ दिया है











.webp)


.webp)

.webp)





.webp)