The Lallantop

रितेश देशमुख की फिल्म में एक बार फिर बॉडीगार्ड बनेंगे सलमान खान, संजय दत्त से होगी भिड़ंत

अपने करियर में एक बार फिर हिस्टॉरिकल रोल करने जा रहे हैं सलमान खान. लंबे समय बाद सलमान और अभिषेक बच्चन किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे.

Advertisement
post-main-image
'राजा शिवाजी' में संजय दत्त, अफ़ज़ल खान का रोल प्ले करने वाले हैं.

Salman Khan एक्टर Riteish Deshmukh की Raja Shivaji में कैमियो करने जा रहे हैं. रितेश, Chhatrapati Shivaji Maharaj का लीड रोल करने के साथ-साथ इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. अब उन्होंने एक अहम किरदार के लिए सलमान को अप्रोच किया है. सलमान इससे पहले भी रितेश की Lai Bhaari और Ved में कैमियो कर चुके हैं. खबर है कि ‘राजा शिवाजी’ में भी कैमियो के लिए उन्होंने हामी भर दी है. .

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इस फिल्म में मराठा योद्धा जीवा म्हाले यानी जीवा जी का किरदार निभाएंगे. जीवा जी छत्रपति शिवाजी के अंगरक्षक होने के साथ-साथ उनके पक्के साथी भी थे. 1659 में प्रतापगढ़ किले में जब शिवाजी और अफ़ज़ल खान की भेंट हुई थी, तब जीवा जी भी उनके साथ मौजूद थे. अफ़ज़ल ने वहां शिवाजी की हत्या करने की कोशिश की थी. मगर शिवाजी ने अपने वाघ नख से उसकी जान ले ली.

इस घटना के तुरंत बाद शिवाजी को प्रतापगढ़ के किले से सुरक्षित बाहर निकाला जाने लगा. इस दौरान वो जीवा जी ही थे, जो शंभू जी कावजी के साथ मिलकर अफ़ज़ल खान के सैनिकों से लड़ रहे थे. उनकी वीरता के लिए मराठी में एक कथन प्रचलित है- "होता जीवा म्हणून वाचला शिवा." यानी जीवा के कारण शिवाजी की जान बच गई.

Advertisement

सलमान फिल्म में इन्हीं जीवा जी के किरदार में दिखाई देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वो 07 नवंबर को अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे. हालांकि उनका रोल कितना बड़ा होगा, इस पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. फिल्म में अफ़ज़ल खान का किरदार संजय दत्त निभा रहे हैं. ऐसे में सलमान और संजय पहली बार किसी फिल्म में एक दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे.

salman khan
जीवा जी की तस्वीर.

'राजा शिवाजी' रितेश का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो लंबे समय से इस पर काम कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, महेश मांजरेकर, फरदीन खान, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री और अमोल गुप्ते जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. सलमान के नाम पर फिलहाल औपचारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है. जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बन रही ये मूवी 01 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

वीडियो: शाहरुख़, सलमान और आमिर तीनो एक साथ स्टेज शेयर करेंगे? कौन है इन तीनो को साथ लाने वाला?

Advertisement

Advertisement