The Lallantop

'सेल्फी' की शॉकिंग कमाई, पिछले 13 सालों में अक्षय कुमार की सबसे खराब ओपनिंग

ट्रेड के जानकार लोगों को आने वाले दिनों में 'सेल्फी' की कमाई के बेहतर होने की भी उम्मीद नहीं बची.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'सेल्फी' के एक सीन में अक्षय कुमार औऱ इमरान हाशमी.

Akshay Kumar की Selfiee ने टिकट खिड़की पर कमज़ोर शुरुआत की है. स्थिति इतनी खराब है कि इसे अक्षय कुमार के पिछले 10-12 सालों के करियर की सबसे खराब ओपनिंग बताई जा रही है. 'सेल्फी' ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई की है. ये शॉकिंग नंबर है. अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के कद के लिहाज़ से. और ट्रेड को फिल्म की कमाई में उछाल आने के आसार भी नज़र नहीं आ रहे. ऐसे में 'सेल्फी' का लाइफटाइम कलेक्शन 30 करोड़ रुपए भी बमुश्किल पहुंचता नज़र आ रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिछले साल अक्षय की चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं. मगर उनकी ओपनिंग ठीक-ठाक रही थी. आप उनकी पिछली चार फिल्मों की पहले दिन की कमाई नीचे देख सकते हैं-

# बच्चन पांडे 13.25 करोड़ रुपए 
# सम्राट पृथ्वीराज- 10.70 करोड़ रुपए 
# रक्षा बंधन- 8.20 करोड़ रुपए 
# राम सेतु- 15.25 करोड़ रुपए 

अक्षय की आखिरी हिट फिल्म थी 'सूर्यवंशी', जो कि 2021 में रिलीज़ हुई थी. लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में 50 परसेंट ऑक्यूपेंसी होने के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किआ था. मगर इसमें अक्षय के साथ रोहित शेट्टी के भी स्टारडम का हाथ था. प्लस वो एक फ्रैंचाइज़ यानी कॉप यूनिवर्स की फिल्म थी. 

Advertisement

मगर 5 करोड़ रुपए से कम का फर्स्ट डे कलेक्शन हैरान करने वाला है. आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ने 5 करोड़ रुपए से कम की ओपनिंग ली थी, वो 13 साल पहले की बात है. 2010 में आई 'ओह माय गॉड' (OMG) ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे. उसके बाद से अक्षय की तकरीबन हर फिल्म ने पैसे पीटे हैं. एक समय तो ऐसा भी रहा है कि अक्षय कुमार कुछ भी कर रहे थे और पब्लिक देख रही हैं. मगर 2021 के बाद से हालात अचानक से बदल गए.    

ये भी नहीं कहा जा सकता कि 'सेल्फी' को किसी और फिल्म की वजह से नुकसान हुआ. क्योंकि फिलहाल थिएटर्स में ऐसा कुछ चल नहीं रहा. 'पठान' थक चुकी है. 'शहज़ादा' कभी इस रेस में उतरी ही नहीं. और 'एंट मैन एंड द वॉस्प- क्वॉन्टमैनिया' भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है. 8 दिन में इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपए कमाए हैं. ऐसे में 'सेल्फी' के पिटने की सारी ज़िम्मेदारी अक्षय के हिस्से ही आएगी.

'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है. इसमें अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी ने लीड रोल्स किए हैं. इसे डायरेक्ट किया है 'गुड न्यूज़' और 'जुग जुग जियो' वाले राज मेहता ने. 

वीडियो: अक्षय कुमार ने सेल्फी के प्रमोशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, फिर भी फिल्म का माहौल नहीं बन पा रहा

Advertisement

Advertisement