97th Academy Awards हो चुके हैं. इस बार Oscars में Sean Baker की फिल्म Anora ने पांच अवॉर्ड्स जीते. बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर, एडिटिंग, ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्ट्रेस. ‘अनोरा’ के लिए माइकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. शॉन बेकर के लिए ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि, 'अनोरा' को ना सिर्फ उन्होंने डायरेक्ट किया है, बल्कि इसके राइटर और एडिटर भी वो खुद ही हैं. ऑस्कर जीतने के बाद शॉन ने पेरेंट्स से अपील की कि वो अपने बच्चों को थिएटर में ही फिल्म दिखाने ले जाएं.
बेस्ट पिक्चर 'अनोरा' के डायरेक्टर ने क्यों कहा बच्चों को सिनेमा दिखाओ?
97th Academy Awards में Sean Baker की फिल्म Anora को 5 Oscars मिले. विनिंग स्पीच में शॉन ने कहा, बच्चों को थिएटर में ही फिल्म दिखाने ले जाएं.
.webp?width=360)
शॉन,यूनिक स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. जब उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर मिला तो एक्सेप्टिंग स्पीच में उन्होंने इंडीपेंडेंट सिनेमा और थिएटर कल्चर पर बात की. बोले,
''मैं इस मंच से कुछ ऐसी बातें बोलना चाहता हूं, जिसके लिए मैं बहुत पैशनेट हूं. सबसे पहले, इस एकेडमी अवॉर्ड के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं, मेरे साथ नॉमिनेट हुए फेलो-नॉमिनीज़ का भी शुक्रगुज़ार हूं. आप सभी की फिल्में बहुत अच्छी हैं. और आप सभी के साथ ये नॉमिनेशन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है.''
शॉन ने आगे कहा,
''आज हम सभी यहां इकट्ठे हुए हैं और ये अवॉर्ड नाइट देख रहे हैं. क्यों? क्योंकि हम सभी को फिल्मों से प्यार है. मगर हमें फिल्मों से कहां प्यार हुआ? मूवी थिएटर में. किसी भी फिल्म को थिएटर में, सब के साथ देखना एक अलग अनुभव होता है. हम साथ हंसते हैं, रोते हैं, चिल्लाते हैं, डरते हैं. हम अलग-अलग होते हुए भी एकजुट महसूस करते हैं. ये एक कम्युनल एक्सपीरिएंस है जो आप घर पर रहकर नहीं फील कर सकते.''
शॉन ने पेरेंट्स से अपील की कि वो बच्चों को फिल्म दिखाने थिएटर में लेकर जाएं. उन्होंने आगे कहा,
'' थिएटर जाकर फिल्में देखने वाला कल्चर खत्म होता जा रहा है. मूवी थिएटर्स, खासकर इंडीपेंडेंट मूवी थिएटर्स काफी स्ट्रगल कर रहे हैं. अब ये हमारे ऊपर है कि हम उन्हें सपोर्ट करें. कोरोना के टाइम हमने यूएस में करीब 1000 थिएटर्स को खो दिया. और हम लगातार इसे खोते ही जा रहे हैं. अगर हमने इसे रोका नहीं तो हम अपनी संस्कृति के एक बहुत ज़रूरी हिस्से को खो देंगे.''
फिल्ममेकर्स लगातार बड़े पर्दे के लिए फिल्में बना रहे हैं. मैं जानता हूं, मैं तो बना भी रहा हूं. डिस्ट्रीब्यूटर्स भी फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज़ पर फोकस करें. पैरेंट्स से मैं ये अपील करना चाहता हूं कि अपने बच्चों को थिएटर या सिनेमाहॉल में फिल्म दिखाने ले जाएं. ताकि वो उस विधा को समझ सकें. इससे आप अगली जनरेशन को अच्छे फिल्ममेकर्स और अच्छी फिल्में देंगे. मैं बाकी सभी से भी ये रिक्वेस्ट करता हूं कि जब भी मौका मिले थिएटर जाएं और वहां फिल्में देखें. एक और बात कि मेरी मां ने मुझे पहली बार कोई फीचर फिल्म थिएटर में ही दिखाई थी तब मैं पांच साल का था. और आज उनका जन्मदिन भी है. तो शुक्रिया मॉम एंड हैप्पी बर्थडे. ये ऑस्कर आपके लिए है.''
अमूमन ऑस्कर के मंच से स्टार्स किसी बड़े पॉलिटिकल मुद्दे या दुनिया में हो रही हलचल को लेकर स्पीच देते हैं. मगर पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी डायरेक्टर ने अपनी स्पीच में थिएटर और फिल्मी कल्चर को आगे ले जाने की बात की है. इसी वजह से उनकी ये विनिंग स्पीच और भी स्पेशल हो जाती है.
शॉन बेकर की 'अनोरा' फिल्म फेस्टिवल्स की फेवरेट थी. फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल का सर्वोच्च पुरस्कार पाम दॉर जीता था. 'अनोरा' एक सेक्स वर्कर की कहानी है लेकिन ये अपने सब्जेक्ट को कभी भी टिपिकल ढंग से दिखाने की कोशिश नहीं करती. मूवी में माइकी मैडीसन, यूरी बोरिसोव हैं. इसे लंबे समय से सेंसर बोर्ड ने रोक कर रखा था, इसलिए ये इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई. हालांकि अब 17 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है.
वीडियो: ऑस्कर्स 2025 में भारत को अनुजा से उम्मीद, इसे कहां और कैसे देखना है, पूरा जुगाड़ समझ लीजिए!