The Lallantop

जब 'सांवरियां' में रणबीर की परफॉर्मेंस देख संजय लीला भंसाली रोने लगे

Sanjay Leela Bhansali ने Ranbir Kapoor और Shahrukh Khan समेत कई स्टार्स पर बात की. कहा, रणबीर कपूर जैसा दूसरा कोई नहीं.

post-main-image
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में रणबीर कपूर ने उन्हें असिस्ट किया था.

Ranbir Kapoor ने साल 2007 में आई फिल्म Saawariya से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.  Sanjay Leela Bhansali इस पिक्चर के डायरेक्टर थे. मूवी भले ही बुरी तरह पिटी हो. भले ही रणबीर और संजय लीला के बीच इस फिल्म के बाद रिश्ते ठीक ना हों. दोनों ने एक-दूसरे के साथ इसके बाद काम ना किया हो लेकिन भंसाली, रणबीर की तारीफ करने से नहीं चूकते. हाल ही में संजय ने कहा कि 'सांवरियां' के क्लाइमैक्स सीन में रणबीर की परफॉर्मेंस देखकर वो बहुत इमोशनल हो गए थे.

The Hollywood Reporter India को दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने रणबीर और शाहरुख खान समेत कई स्टार्स पर बात की. 'सांवरियां' और उसमें रणबीर की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए भंसाली ने कहा,

'' 'सांवरियां' का क्लाइमैक्स मेरे कुछ पसंदीदा सीन्स में से एक है. एक एक्टर कितनी खूबसूरती से काम कर सकता है. सात मिनट और बिल्कुल शांत सा सीन. जिस तरह से रणबीर ने परफॉर्म किया, सिर्फ एक शॉट में, बस मैं उन्हें देखता रह गया और मेरी आंखों में आंसू आ गए.''

संजय लीला भंसाली ने कहा,

''रणबीर की परफॉर्मेंस देखने के बाद मुझे ये समझ आया कि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं. वो अच्छे इंसान हों ना हों, कोई फर्क नहीं पड़ता. मगर वो एक महान एक्टर हैं.''

संजय लीला भंसाली की ही फिल्म 'ब्लैक' में रणबीर कपूर ने उन्हें असिस्ट किया था. उनके साथ उस फिल्म पर बात करने का एक्सपीरिएंस भी भंसाली ने बताया. कहा,

''मैंने सिर्फ स्टार्स के साथ ही काम नहीं किया. मैंने बहुत बेहतरीन-बेहतरीन एक्टर्स के साथ भी काम किया है. नाना पाटेकर कैमरे के सामने महान एक्टर हैं. कैमरे के पीछे कैसे हैं वो हम डिस्कस नहीं करेंगे. मनीषा कोइराला, वंडरफुल एक्टर हैं. सीमा बिस्वास महान एक्टर हैं. 'देवदास' में शाहरुख ने जो किया वो बहुत-बहुत स्पेशल था. मैं इन सभी लोगों को स्टार्स नहीं एक्टर के तौर पर देखता हूं. जब रणबीर मुझे असिस्ट कर रहे थे, मैंने उनसे कहा था, आप बहुत महान एक्टर हैं, आपके जैसा दूसरा कोई नहीं.''

रणबीर कपूर ने भी इससे पहले एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया था. रणबीर ने नेहा धूपिया के शो पर बताया था,

''जब मैं मिस्टर भंसाली को असिस्ट कर रहा था तो वो मुझे असिस्टेंट डायरेक्टर जैसा ही ट्रीट करते थे. मैं घंटों घुटनों के बल बैठा रहता था, वो हमें मारते थे, गाली देते थे, वो आपको बस दुनिया के लिए तैयार करते थे. वो मुझे भी मारते थे, मगर एक वक्त के बाद मैं बहुत टॉर्चर फील करने लगा. इतना ज़्यादा की मैंने फिल्म ही छोड़ दी.''

ख़ैर, अब सालों बाद रणबीर और संजय लीला भंसाली एक नई फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. पिक्चर का नाम है 'लव एंड वॉर'. इसमें रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल भी होंगे. इसे साल 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. अगले साल तक ये फ्लोर पर आ जाएगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान ने IIFA 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, तो फैन्स रणबीर कपूर को क्यों घसीट लाए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स