फिल्म KD: The Devil के टीज़र लॉन्च पर Sanjay Dutt ने कहा कि वो डायरेक्टर Lokesh Kanagraj से नाराज़ हैं. कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म Leo में Thalapathy Vijay के साथ संजय दत्त भी थे. फिल्म ने परफार्म भी अच्छा किया. मगर संजय दत्त उनसे ग़ुस्सा हैं. और ये बात उन्होंने तब कही जब टीज़र लॉन्च के लिए स्टेज पर Shilpa Shetty, Dhruva Sarja, Reeshma Nanaiah और पत्रकार भी मौजूद थे. संजय दत्त ने कहा कि ‘लियो’ में कनगराज ने मुझे वेस्ट कर दिया. साउथ सिनेमा में काम करने का अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा,
लोकेश कनगराज से गुस्सा हूं, उन्होंने मुझे वेस्ट कर दिया: संजय दत्त
'लियो' में संजय दत्त ने थलपति विजय के पिता का रोल किया था. वो लोकेश से क्यों नाराज़ हैं, इसकी वजह भी बताई.

“रजनी सर और कमल सर का मैं बहुत सम्मान करता हूं. वो मेरे सीनियर्स हैं. मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं. रजनी सर के साथ मैंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. वो बहुत विनम्र हैं. मैंने थलपति विजय के साथ भी काम किया है. ये अनुभव भी अच्छा रहा. मैं लोकेश (कनगराज) से नाराज़ हूं क्योंकि लियो में उन्होंने मुझे बड़ा रोल नहीं दिया. उन्होंने मुझे वेस्ट कर दिया. खै़र...”
'लियो' में संजय दत्त ने थलपति विजय के किरदार लियो दास के पिता एंटनी दास का किरदार निभाया था. बकौल संजय, उनका रोल छोटा था. और इसीलिए KD के टीज़र लॉन्च में उन्होंने कहा कि वो कनगराज से ग़ुस्सा हैं. हालांकि उन्होंने तुरंत टॉपिक बदल दिया और दोबारा रजनीकांत के साथ काम करने के अनुभव की बात करने लगे. उन्होंने कहा,
“अजीत सर को मैं बहुत पसंद करता हूं. वो मेरे करीबी दोस्त हैं. मैंने रजनी सर की कई फिल्में देखी हैं. उनकी ‘कुली’ देखनी है. कमल सर के लिए मैं ‘ठग लाइफ़’ भी देखूंगा.”
साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लियो’ में कनगराज ने भरपूर मात्रा में खून-खराबा दिखाया है. थलपति विजय इसमें ग्रे कैरेक्टर में थे. जबकि संजय दत्त का किरदार पूरी तरह से नेगेटिव था. वहीं KD की बात करें तो ये खून-खच्चर से भरी एक्शन फिल्म है. संजय दत्त और ध्रुव सरजा फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे. इसकी रिलीज़ डेट अभी तय नहीं की गई है. लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म एक्शन से भरपूर बताई जा रही है. आमिर खान ने भी इसमें कैमियो किया है. रजनीकांत और आमिर खान पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी. इसके बाद लोकेश कनगराज, आमिर खान को लेकर एक सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे. आमिर ये बात कन्फर्म भी कर चुके हैं.
वीडियो: सलमान खान और संजय दत्त की गे लव स्टोरी फिल्म किस वजह से नहीं बन पाई