The Lallantop

भयंकर तूफान के बीच सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवान' के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरी की

'बैटल ऑफ गलवान' का लद्दाध में 45 दिन लंबा शेड्यूल पूरा. फिल्म से सलमान की पहली फोटो भी बाहर आ गई.

Advertisement
post-main-image
'बैटल ऑफ गलवान' के लिए सलमान ने 'बिग बॉस 19' की होस्टिंग छोड़ दी थी.

Salman Khan ने Battle of Galwan का Ladakh शेड्यूल पूरा कर लिया है. 45 दिनों की इस शूटिंग के में उन्होंने कई एक्शन सीन फिल्माए. शेड्यूल के अंतिम दिन पर उनका सामना आंधी-तूफान से भी हो गया. बावजूद इसके वो लोकल पब्लिक के साथ तस्वीरें खिंचवाना नहीं भूले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सलमान फिल्म डायरेक्टर अपूर्व लाखिया के साथ लंबे अरसे से फिल्म के लद्दाख शेड्यूल पर काम कर रहे थे. अपूर्व अक्सर शूटिंग लोकेशन से तस्वीरें और वीडियोज़ अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. 18 सितंबर को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज़ शेयर की. इसी दौरान उन्होंने ये जानकारी दी कि फिल्म का लद्दाख शेड्यूल पूरा हो चुका है. ऐसी ही एक वीडियो में सेट पर उठा तूफान भी दिखा, जिसने क्रू के लोगों को भागने पर मजबूर कर दिया.

शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान लोकल लोगों और पब्लिक से भी मिले. इस दौरान वो आर्मी कैप पहने नज़र आए. इंटरनेट पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ऐसा कर वो अपना नया हेयरस्टाइल छिपा रहे हैं. मुंबई लौटने पर भी एयरपोर्ट से उनका नया लुक वायरल हुआ, जिसमें वो क्लीन शेव्ड नज़र आ रहे हैं. हालांकि टोपी उन्होंने यहां भी पहन रखी थी, जिसने लोगों के शक को और यकीन में बदलना शुरू कर दिया.

Advertisement

बता दें कि मेकर्स पहले इस फिल्म का मुंबई शेड्यूल शूट करने वाले थे. मगर सलमान ने अचानक तय किया कि वो इसके लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वो लंबे समय से इसके लिए फिजिकल ट्रेनिंग ले रहे थे. इसलिए उन्हें लगा कि मुंबई शेड्यूल निपटाने तक कहीं वो अपना बेस्ट फॉर्म ना खो दें. इसी वजह से उन्होंने पहले लद्दाख में ही शूटिंग करने का फैसला किया.

apoorva lakhia
अपूर्व लाखिया की इंस्टाग्राम स्टोरी.

मगर इस बीच उन्हें एक बड़ी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी ने लद्दाख में सुरक्षा कारणों फिल्म की शूटिंग पर आपत्ति जताई थी. इससे फिल्म का काफी जरूरी सीक्वेंस डिले होने लगा. लद्दाख में मौसम बहुत जल्दी बिगड़ता है. ऐसे में मेकर्स और देरी अफोर्ड नहीं कर सकते थे. ये देख सलमान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने चले गए और उन्हें अपनी समस्या बताई. राजनाथ सिंह ने उनकी बात सुनी और तुरंत इस फिल्म को अपनी हरी झंडी दे दी. सलमान ने इसके बाद ही अपने हिस्से का सीन शूट किया. बता दें कि फिल्म को पूरा समय देने के लिए उन्होंने 'बिग बॉस 19' की होस्टिंग से भी खुद को अलग कर लिया था. उनकी गैर-मौजूदगी में अक्षय कुमार और फराह खान ने शो की जिम्मेदारी संभाली. 

Advertisement

वीडियो: आर्मी ने नहीं दी परमिशन, सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' का अब क्या होगा?

Advertisement