The Lallantop

ईद 2026 पर सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज़ क्यों नहीं होगी?

Eid 2026 वाले वीकेंड पर Shah Rukh Khan की King और Ranbir Kapoor की Love & War का क्लैश होने वाला है.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 पर आ रही है.

ईद वाला वीकेंड Salman Khan की फिल्मों के लिए बुक रहता है. 2025 वाली ईद पर उनकी फिल्म Sikandar भी आ रही है. अभी तक देखकर लग रहा है कि ये सोलो रिलीज़ होने वाली है. बाकी नया अपडेट ये है कि ईद 2026 पर सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली है. उनकी जगह वो तारीख Shah Rukh Khan और Ranbir Kapoor ने बुक कर ली है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट ने बताया,   

Advertisement

सलमान की जगह ईद वाले वीकेंड पर शाहरुख खान की 'किंग' रिलीज़ होगी. सिर्फ इतना ही नहीं, दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है. संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

सलमान खान फिलहाल ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में 15 करोड़ रुपये का सेट लगाया गया है, और फिल्म के गाने शूट किए जा रहे हैं. मुंबई में शूट पूरा हो जाने के बाद टीम एक महीने के शेड्यूल में हैदराबाद में शूट करेगी. ‘सिकंदर’ से फारिग हो जाने के बाद सलमान एटली के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. इस बारे में रिपोर्ट में बताया गया,   

Advertisement

सलमान दिसम्बर 2024 तक 'सिकंदर' का शूट पूरा कर लेंगे. उसके बाद वो 2025 में एटली की फिल्म पर काम शुरू करेंगे. जैसा की सभी जानते हैं कि वो एक बड़े बजट की एंटरटेनर होने वाली है, इसलिए उसकी शूटिंग पूरे साल चलेगी. उसके बाद VFX में भी काफी वक्त लगेगा. सलमान और एटली की फिल्म हयार हालात में 2026 के बीच में ही आ पाएगी. उनकी तरफ से ईद का स्लॉट खाली रहेगा.   

सलमान और एटली की फिल्म टू-हीरो एक्शन फिल्म होगी. पहले कहा जा रहा था कि सलमान के साथ नॉर्थ का सुपरस्टार होगा. फिर खबर उड़ी कि मेकर्स नॉर्थ और साउथ वाला कॉम्बो चाहते हैं. इसलिए रजनीकांत का नाम फिल्म से जुड़ा. लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन का नाम लॉक हो चुका है. उन्हें कहानी भी सुनाई जा चुकी है. कमल हासन ने फिल्म के लिए हां कर दिया. बस पेपरवर्क वाला काम अभी बाकी है. सब कुछ सही रहा तो जनवरी 2025 में सलमान और एटली वाली फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी. फिल्म का शूट साल के अंत तक चलेगा. उसके बाद इसे 2026 के बीच में रिलीज़ किया जाएगा.       
 

वीडियो: एट्ली की फिल्म में सलमान खान और कमल हासन, जनवरी 2025 में शूटिंग शुरू होगी

Advertisement

Advertisement