The Lallantop

सलमान खान बोले, 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या का कैरेक्टर समीर के साथ जाना चाहिए था

सलमान चाहते थे कि फिल्म के अंत में ऐश्वर्या का किरदार, अजय देवगन की बजाय उन्हें चुने.

Advertisement
post-main-image
'हम दिल दे चुके सनम' 1999 की दूसरी सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म थी.

Sanjay Leela Bhansali की Hum Dil De Chuke Sanam, बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरीज़ में से एक है. 1999 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में Salman Khan, Ajay Devgn और Aishwarya Rai Bachchan लीड रोल्स में थे. मूवी को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स, दोनों से काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मगर सलमान, इसकी एन्डिंग से नाखुश थे. उनकी शिकायत इस बात को लेकर थी कि ऐश्वर्या का किरदार अंत में उनकी जगह अजय को चुन लेता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्म में सलमान, एनआरआई लड़के समीर का किरदार निभाते हैं. समीर क्लासिकल म्यूजिक सीखने के लिए भारत आता है. यहां जिन गुरु (विक्रम गोखले) से वो ट्रेनिंग लेता है, उनकी बिटिया नंदिनीके साथ प्रेम में पड़ जाता है. जब उसके गुरु को इस बात का पता चलती है, तो वो समीर को वहां से चले जाने का आदेश देते हैं. कुछ समय बाद नंदिनी की शादी वनराज यानी अजय देवगन से हो जाती है. हालांकि जब उसे नंदिनी के पुराने प्यार का पता चलता है, तो वो उसे समीर के पास ले जाते हैं. लेकिन बड़े उधेड़बुन के बाद नंदिनी, समीर की जगह वापस वनराज के पास आ जाती है. सलमान खान इसी बात से नाखुश थे.

फिल्म जर्नलिस्ट मोहर बासु ने सलमान खान की बायोग्राफी ‘द सुल्तान ऑफ बॉलीवुड’ में इस घटना का ज़िक्र किया है. दरअसल, सलमान ने 'तेरे नाम' के प्रमोशन के दौरान हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर वो इस फिल्म के डायरेक्टर होते, तो इसकी दूसरी एन्डिंग रखते. उनका मानना था कि प्यार को किसी भी ट्रेडिशन से ज्यादा तरजीह मिलनी चाहिए. वो कहते हैं,

Advertisement

"मुझे हम दिल दे चुके सनम का एंड सही नहीं लगा. संजय लीला भंसाली चाहते थे कि फिल्म का एंड थोड़ा डिप्रेसिंग हो. लेकिन मेरी राय में, प्यार सबसे ऊपर होता है. हर परंपरा से ऊपर. अगर आप एक ट्रेडिशनल फिल्म बना रहे हैं, तो फिर प्यार को ही अहमियत मिलनी चाहिए."

Salman Khan biography by Mohar Basu
मोहर बासु की लिखी सलमान खान की बायोग्राफी का कवर.

वो आगे कहते हैं,

“नंदिनी (ऐश्वर्या) को अपने पति को छोड़कर उसी इंसान (सलमान) के पास जाना चाहिए था, जिससे वो प्यार करती थी. उसके पति (अजय देवगन) ने जो किया, नंदिनी के लिए वो भगवान जैसे थे. लेकिन अगर मैं हम दिल दे चुके सनम बनाता, तो मैं नंदिनी को उसी इंसान के साथ जाने देता, जिससे वो सच में प्यार करती थी.”

Advertisement

दूसरे शब्दों में कहें तो सलमान चाहते थे कि फिल्म के अंत में ऐश्वर्या का किरदार, अजय की जगह उन्हें चुने. वो फिल्म को एक तरह से हैप्पी एन्डिंग देना चाहते थे. मगर भंसाली इसके लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने ओरिजिनल स्क्रिप्ट के साथ जाना सही समझा. ‘हम दिल दे चुके सनम' का ये क्लाइमैक्स उस दौर के लिहाज़ से काफ़ी शॉकिंग था. बावजूद इसके, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.

वीडियो: रिलीज़ से पहले ही 350 करोड़ कमाने वाली सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने रचा इतिहास!

Advertisement