The Lallantop

सलमान खान ने अपने तोड़-फोड़ 'सिकंदर' टीज़र के साथ, लोगों की बोलती बंद कर दी

Salman Khan की Sikandar का टीज़र देखने के बाद जनता कह रही है कि सलमान ने एक लाइन से कईयों का मुंह बंद कर दिया.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' के टीज़र में दिखाए गए कलर्स की खूब चर्चा है.

एक लंबे इंतज़ार के बाद Salman Khan की Sikandar का टीज़र फाइनली आ गया है. सलमान की पिछली कुछ फिल्में भले ही उनके स्टारडम के साथ न्याय ना कर पाई हों. मगर 'सिकंदर' के टीज़र को देखने के बाद पूरी उम्मीद है कि अब उनके स्टारडम में एक और सितारा जुड़ने वाला है. सलमान वैसे भी अपने क्लास और मास एक्शन के लिए जाने जाते हैं. 'सिकंदर' का टीज़र देखकर भी यही लग रहा है कि पिक्चर में झामफाड़, सीटीमार, पर्दाफाड़ और पता नहीं कितने-कितने बवाल एक्शन सीक्वेंस दिखाई देने वाले हैं.

Advertisement

'सिकंदर' की खास बात ये है कि फिल्म में पहली बार सलमान ने A.R. Murugadoss के डायरेक्शन में काम किया है. मुरुगदास के डायरेक्शन का अपना अलग स्टाइल है. आमिर खान की 'गजनी' से लेकर अक्षय कुमार की 'हॉलीडे' और थलपति विजय की 'सरकार' तक. उनके एक्शन सीन्स हटकर होते हैं. 'सिकंदर' में भी वो कुछ ऐसा ही डोज़ लेकर आ सकते हैं.

'सिकंदर' का टीज़र खुलता है सलमान खान के साथ. जो किसी एक बड़े वॉर म्यूज़ियम जैसी जगह में खड़े दिखते हैं. विटेंज और पुराने ज़माने की बन्दूके नज़र आती हैं. सलमान के पीछे मुखौटे पहने कुछ लोग भी हैं. जिसे देखकर सलमान का किरदार 'सिकंदर' सिर्फ एक लाइन बोलता है और मजमा लूट लेता है. सलमान कहते हैं -

Advertisement

''सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है...''

अगर पिछले दिनों अखबारों या न्यूज़ चैनल से जुड़े हुए होंगे तो आपको पता होगा कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिली थी. इसी के चलते उनकी सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया गया था. कहा जाने लगा था कि लोग सलमान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. बहुत सारे आलोचकों ने भी सलमान के खिलाफ बहुत कुछ बोला. उस वक्त सलमान ने इन बातों पर कोई जवाब नहीं दिया था. अब 'सिकंदर' के टीज़र में कही गई इस एक लाइन को उनका जवाब समझा जा सकता है.

'सिकंदर' के टीज़र में सलमान खान ऐंग्री यंग मेन वाले रोल में हैं. जो कहानी और फिल्म के नाम के हिसाब से भी बिल्कुल फिट बैठता है. रिपोर्ट्स थीं कि 'सिकंदर' की कहानी एक ऐसे पावरफुल शख्स की होगी जो समाज में मौजूद एक रैकेट को उखाड़ कर बाहर कर देगा. एक ऐसा इंसान जो लोगों के हक के लिए लड़ेगा. खबर ये भी है कि 'सिकंदर' के एक्शन सीन्स को साउथ के कैविन कुमार ने डिज़ाइन किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी 'सिकंदर' के टीज़र पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. लोगों का कहना है कि साउथ के डायरेक्टर्स को पता है कि सलमान खान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करना है. 'सिकंदर' के हर एक फ्रेम की तारीफ हो रही है. इसकी सिनेमैटोग्राफी और कलर्स का यूज़ काफी अच्छा है जो सलमान के गुस्से वाले किरदार को पर्दे पर बखूबी दिखाता है. हालांकि अपनी पिछली स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' में भी सलमान ने ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस किया था. देखना होगा 'सिकंदर' में वो और क्या नया लेकर आते हैं.

ख़ैर, टीज़र से ना तो फिल्म की कहानी को लेकर कुछ साफ हो पाया है और ना सलमान के रोल को लेकर. अब 'सिकंदर' के ट्रेलर आने के बाद पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी. कहानी भी साफ-साफ मालूम होगी और जनता के रूझान और कायदे से आने भी शुरू हो जाएंगे. वैसे 'सिकंदर' का ये टीज़र पहले सलमान के बर्थडे यानी 27 दिसंबर को सुबह आना था. मगर 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद मेकर्स ने अनाउंस किया कि टीज़र को एक दिन के लिए पोस्टपोन किया जाएगा. सलमान की 'सिकंदर' अगले साल यानी 2025 में ईद पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: साथ नजर आएंगे सलमान खान और ऋतिक रोशन? सच्चाई ये है

Advertisement