The Lallantop

सलमान खान की 'सिकंदर' का नया टीज़र आ गया?

मेकर्स ने Salman Khan की Sikandar का नया Teaser थिएटर्स में दिखाना शुरू कर दिया. इसमें नए सीन्स और डायलॉग्स हैं.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान की इस फिल्म में वो पहली बार रश्मिका मंदन्ना के साथ नज़र आएंगे.

Salman Khan की Sikandar का दूसरा टीज़र आ गया है. इसे डिजिटली नहीं बल्कि थिएटर्स में रिलीज़ किया गया है. सोशल मीडिया पर इस नए टीज़र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ नए डायलॉग्स हैं. कुछ नए शॉट्स हैं. और Rashmika Mandanna के किरदार को लेकर चीज़ें पता चली हैं. आइए बताते हैं इस दूसरे टीज़र में क्या-क्या नया है.

Advertisement

'सिकंदर' का पहला टीज़र एक मिनट 21 सेकेंड का था. जिसमें सलमान अपने किरदार के बारे में बताते हैं. कई तगड़े डायलॉग्स बोलते हैं. दूसरे टीज़र की शुरुआत कुछ वैसे ही होती है. मगर इसमें डायलॉग्स थोड़े ज़्यादा हैं. जैसे एक जगह सलमान का किरदार कहता है -

''ये लड़ाई मैं अपनी पत्नी के लिए लड़ूंगा ...''

Advertisement

पहले रिलीज़ किए गए टीज़र में इस बात का ज़िक्र कहीं नहीं मिलता. मगर नए टीज़र के बाद ये साफ है कि फिल्म में रश्मिका, सलमान के किरदार की पत्नी बनी हैं. बीते दिनों 'सिकंदर' के दूसरे गाने 'बम बम भोले' की रिलीज़ के बाद ये कयास लगाया जाने लगा कि फिल्म में कुछ समय बाद रश्मिका का किरदार मर जाएगा. उसी की मौत का बदला लेने के लिए 'सिकंदर' सिस्टम से भिड़ता है.

नए टीज़र के एक फाइटिंग सीन में सलमान का किरदार कहता है-

Advertisement

''गुजरात, राजकोट में इतनी पॉपुलैरिटी है, डीएम, सीएम का तो पता नहीं, एमएलए साहब...पर एमपी तो बन ही जाऊंगा...''

पहले वाले टीज़र में गुजरात और राजकोट का ज़िक्र नहीं मिलता. हालांकि लास्ट में सलमान गुजराती में कहते हैं 'आवो-छू'. अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि वो फिल्म में गुजराती बने हैं. दूसरे टीज़र के डायलॉग सुनकर ये तो तय है कि ये कहानी गुजरात और राजकोट के बैकड्रॉप पर ही बेस्ड है.

इनके अलावा भी कई नए डायलॉग्स हैं. जैसे-

''कितनी पॉपुलैरिटी है उसका अब पता चलेगा...''

''विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा, इन्हें तो एक पंच से ही करूंगा...''

एक डायलॉग में वो जात-पात की बात भी करते हैं. मगर थिएटर से जो वीडियो सामने आया है, उसमें डायलॉग कट गया है. जिसकी वजह से पूरा ठीक तरह से समझ नहीं आता. वहीं टीज़र में ज़्यादातर सीन्स पुराने हैं. मगर कुछ सीन्स नए भी हैं. जैसे एक सीन में सलमान कार से उतरते हैं और आस-पास खड़े लोगों को नमस्ते करते हुए आगे बढ़ते हैं.

ख़ैर, देखना होगा मेकर्स इस नए टीज़र को डिजिटली कब रिलीज़ करते हैं. करते भी हैं या नहीं. क्योंकि ईद 2025 यानी इसकी रिलीज़ से पहले फिल्म का ट्रेलर भी आना है. इसलिए एआर. मुरुगादास ये नहीं चाहेंगे कि फिल्म के मेजर-मेजर पार्ट्स को टीज़र और ट्रेलर में ही रिवील कर दिया जाए.

बाकी सिकंदर की रिलीज़ डेट को लेकर कंफ्यूज़न जारी है. ये संडे 30 मार्च को रिलीज़ होगी या फ्राइडे 28 मार्च को. टेक्निकली सलमान अपनी पिछली कुछ फिल्में ईद वाले दिन रिलीज़ करते आए हैं. मगर इस बार ईद संडे को पड़ रही है. अगर इस दिन 'सिकंदर' रिलीज़ हुई तो वीकेंड पर कमाई के चांसेस नहीं होंगे. इसलिए हो सकता है मेकर्स इसे 28 मार्च को रिलीज़ कर सकते हैं. 

वीडियो: Salman Khan की Sikandar क्या Prabhas की फिल्म का रीमेक? डॉयरेक्टर AR Murugadoss ने बताया सच

Advertisement