The Lallantop

सेंसर बोर्ड ने 'सिकंदर' में ये 2 बड़े बदलाव करवा दिए!

कहा जा रहा है कि CBFC ने Salman Khan की Sikandar के दो सीन में बदलाव करवाए हैं. इनमें से एक ऐसा है जो कहानी खोल देगा.

Advertisement
post-main-image
'सिकंदर' का रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट का होगा.

Salman Khan की फिल्म Sikandar ईद यानी 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. पहले कहा जा रहा था कि मेकर्स ईद से पहले पड़ने वाले शुक्रवार के दिन फिल्म सिनेमाघरों में उतार सकते हैं. मगर ऐसा नहीं होने वाला. सलमान की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ की तरह ‘सिकंदर’ भी रविवार को रिलीज़ हो रही है. हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स 23 मार्च को ‘सिकंदर’ का ट्रेलर भी ड्रॉप करने वाले हैं. रिलीज में बस एक हफ्ता बचा है. इस बीच फिल्म पर दनादन अपडेट आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के सेंसर कट्स को लेकर कुछ दावे किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने 13+ U/A सर्टिफिकेट देकर फिल्म को पास कर दिया है. यानी 13 साल की उम्र से ज़्यादा वाले लोग इस फिल्म को देख सकते हैं. 13 साल की उम्र से कम वालों को बड़ों की निगरानी में ये फिल्म देखनी होगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सेंसर बोर्ड ने भले ही ‘सिकंदर’ को हरी झंडी दिखा दी. लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में दो बदलाव भी करवाए हैं. Always Bollywood नाम के प्लेटफॉर्म के मुताबिक:

#1. फिल्म में गृह मंत्री का एक किरदार है. सेंसर बोर्ड का कहना है कि उस किरदार को गृह मंत्री यानी होम मिनिस्टर की जगह सिर्फ मिनिस्टर बुलाया जाए.

Advertisement

#2. एक पॉलिटिकल पार्टी की होर्डिंग के विज़ुअल को ब्लर किया गया है. सेंसर बोर्ड का मानना है कि वो एक वास्तविक पॉलिटिकल पार्टी से बहुत मिलता-जुलता है.

अगर ये बात सही है तो ‘सिकंदर’ के पॉलिटिकल एक्शन फिल्म होने वाले दावे सही साबित हो जाएंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म की शुरुआत में सलमान का किरदार ऐसा होगा जिसे जनहित से कोई मतलब नहीं. उसकी पत्नी की हत्या कर दी जाती है. इसके बाद सिकंदर हमेशा के लिए बदल जाता है. उसे अब अपना बदला चाहिए. लेकिन इसी लड़ाई में वो लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक बन जाता है. सिकंदर की लड़ाई सत्यराज और प्रतीक बब्बर के किरदारों से हैं. ये दोनों लोग पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आते हैं.

 ‘सिकंदर’ का रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट का होने वाला है. फिल्म का फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट का होगा. वहीं सेकंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने बताया कि ये एक इमोशनल फिल्म होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह ‘गजनी’ में लव स्टोरी थी. ठीक उसी तरह ‘सिकंदर’ में भी पति-पत्नी की लव स्टोरी होगी. बाकी मेकर्स ने अभी तक कहानी को लेकर खुलासे नहीं किए हैं. मुमकिन है कि ट्रेलर के ज़रिए कुछ हिंट दिया जाए.                      
 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर कैसा होगा, ए आर मुरुगादास ने बता दिया

Advertisement