शनिवार को Bigg Boss OTT 2 में ‘वीकेंड का वार’ होता है. ये एक स्पेशल एपिसोड है जहां सलमान कंटेस्टेंट्स से बात करते हैं. बीते हफ्ते घर में जो कुछ भी घटा उस पर सवाल-जवाब किए जाते हैं. जवाबदारी मांगी जाती है. बीती 05 अगस्त को आए एपिसोड में सलमान ने अभिषेक मलहान से बात की. अभिषेक Fukra Insaan के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उसी फैन फॉलोइंग को लेकर सलमान ने उनसे सवाल किए. सलमान ने कहा कि अभिषेक की वजह से ही चैनल चल रहा है. उन सब का घर चल रहा है.
एल्विश के बाद अब सलमान खान ने अभिषेक मलहान को भी फैन आर्मी पर क्लास दे डाली
सलमान ने कहा कि करियर पर ध्यान दो, फॉलोवर्स अपने आप आ जाएंगे.

अभिषेक को अड्रेस करते हुए सलमान कहते हैं:
तो आपका कहना है कि आप इस शो में फॉलोवर्स लेकर आए हैं? आपको इस बात की गारंटी है कि ये फॉलोवर्स ये शो आपकी वजह से देख रहे हैं. अगर आप नहीं होते तो हमारा क्या होता यार.
सलमान फिर तंज कसते हुए कहते हैं कि वो सभी अभिषेक के शुक्रगुज़ार हैं. सलमान ने आगे जोड़ा कि एक आदमी को फॉलो किया जाता है लेकिन अभिषेक अपने फॉलोवर्स को फॉलो कर रहे हैं. सलमान ने हिदायत दी थी कि उन्हें फॉलोवर्स या पैसे के पीछे भागने की वजह अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए ताकि लोग उन्हें फॉलो करें. अभिषेक ने सलमान से माफी मांगी और कहा कि उनकी बता को गलत ढंग से समझा गया.
सलमान ने अभिषेक को जैद से हुई बातचीत याद दिलाई. वहां अभिषेक ने कहा था कि उनकी वजह से शो को बहुत सारे फॉलोवर मिले हैं. सलमान ने इसके बाद एक क्लिप भी प्ले की. वहां अभिषेक अपनी मां से कह रहे होते हैं कि एल्विश यादव ये शो जीतना डिज़र्व नहीं करते क्योंकि वो एक वाइल्डकार्ड एंट्री थे. अभिषेक ने खुद को डिफेंड करते हुए यही कहा कि उनकी बात को गलत समझा जा रहा है. वो शो या किसी भी कंटेस्टेंट को नीच नहीं दिखाना चाहते थे.
सलमान ने हाल ही में फैन्स को लेकर एल्विश को भी समझाया था. 29 जुलाई को हुए वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव से बात की थी. सबसे पहले एल्विश को एक वीडियो दिखाया गया. इसमें वो दूसरे कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी और अभिषेक मलहान से बात कर रहे थे. यहां बात हो रही थी बेबिका धुर्व्रे की. इस बातचीत में बेबिका के लिए एल्विश ने गलत भाषा का प्रयोग किया. उसके बाद सलमान ने एल्विश को थोड़े सख्त लहजे में समझाया. अभिषेक और मनीषा को भी डांट पड़ी. क्योंकि उन्होंने एल्विश को रोका नहीं है. बल्कि वो मुस्कुराते, मज़े लेते रहे.
बिग बॉस के घर में ये भी बात चल रही थी कि एल्विश की फैन फॉलोइंग बहुत मजबूत है. वो खुद को 'एल्विश की आर्मी' बुलाते हैं. एल्विश ने घर में इसकी भी धौंस जमाई थी. इस बाबत उन्हें समझाते हुए सलमान ने पूछा कि एल्विश के जो सब्सक्राइबर्स हैं, वो उन्हें पैसे देकर जॉइन करते हैं, या फ्री में. एल्विश ने कहा फ्री में. सलमान ने आगे कहा-
तो ये आपकी फैन आर्मी है. एक काम कर लो, अगर ये आपके लिए जान दे देंगे न. उन्हें बोलो की जान मत देना भाई, 500 रुपए में मुझे फॉलो कर ले भाई. मुझे देखना है कि कितने लॉयल फैन हैं आपके. बोलना, ये तो फ्री में है. अब मुझे देखना है कि कितनी लॉयल है मेरी फैन आर्मी. सिर्फ 500 रुपए में. क्या लगता है कितने लोग आएंगे?
इस एपिसोड के बाद एल्विश के फैन्स ने सोशल मीडिया पर सलमान को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था.
वीडियो: सलमान खान बिग बॉस OTT के वीकेंड के वार एपिसोड पर नहीं दिखे, तो शो क्विट करने की खबरें आ गईं